केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने महराजगंज में नवनिर्मित प्रधान डाकघर का किया लोकार्पण
एक ही छत के नीचे मिलेगा अनेक सुविधाएं
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
महराजगंज बुधवार को मुख्यालय स्थित प्रधान डाकघर के नव निर्मित भवन का लोकार्पण केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री भारत सरकार पंकज चौधरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत विनोद कुमार वर्मा पोस्टमास्टर जनरल, गोरखपुर परिक्षेत्र, गोरखपुर के स्वागत भाषण तथा विभाग के नये डिजिटल युग के बदले परिवेश व विकसित भारत के परिकल्पना में डाक विभाग द्वारा दी जा रही अत्याधुनिक सेवाओं की विस्तृत जानकारी के संबोधन के साथ हुई।
महराजगंज प्रधान डाकघर के साथ 21 उप डाकघर एवं 216 शाखा डाकघर सम्बद्ध है। इस भवन के निर्मित हो जाने से पूर्व में बहुत सारे उप डाकघर जो गोरखपुर से संचालित होते थे अब इसी भवन से संचालित होगी जिससे समय की बचत के साथ आम जनों को बेहतर सेवा दी जा सकेगी।
बता दें कि इस भवन के निर्माण हेतु भूमि का आवंटन वर्ष 2018 में एवं पिछले वित्त वर्ष में निर्माण हेतु बजट के आवंटन में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी का विशेष योगदान रहा। इस भवन के निर्माण हेतु भूमि पूजन लगभग 11 माह पूर्व मंत्री जी के कर कमलों द्वारा किया गया और इतने कम समय में ही भवन तैयार कराकर मंत्री द्वारा ही इस भवन का लोकार्पण किया गया। इस भवन के निर्माण के उपरांत महराजगंज प्रधान डाकघर में एक ही छत के नीचे डाक विभाग की सम्पूर्ण सेवाएं जनता को प्रदान की जा सकेगी।
इस दौरान केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि प्रधान डाकघर जनपद में खुलने से जो गोरखपुर के कूड़ाघाट से काम चलता था लोगों को महाराजगंज से अपने कार्य के लिए गोरखपुर जाना पड़ता था अब उस प्रधान डाकघर के खुलने से भाग दौड़ से छुटकारा मिल जाएगा और एक ही भवन में चाहे वह पासपोर्ट हो या रेलवे का रिजर्वेशन हो या आधार कार्ड हो ऐसी तमाम सुविधाएं इस डाकखाने की मदद से लोगों को सुविधा मिलेगा। इस अवसर पर उपस्थित विशिष्ट अतिथि पनियरा विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह, विधायक सदर जय मंगल कन्नौजिया, विधायक नौतनवां ऋषि त्रिपाठी, पोस्टमास्टर जनरल विनोद कुमार वर्मा, गोरखपुर परिक्षेत्र, गोरखपुर, आर.वी. चौधरी, निदेशक डाक सेवाएं, गोरखपुर परिक्षेत्र, गोरखपुर उपस्थित रहे।