इटहीया में महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं का जल चढ़ाने के लिए लगा लंबी कतार
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
महाराजगंज जिले के नेपाल बॉर्डर के समीप इटहीया मंदिर में आज महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब , दूर-दूर से आए श्रद्धालु लंबी कतार देखते ही बना, जल चढ़ाने के लिए अपने नंबर का इंतजार करते हैं जल चढ़ने के पूर्व निर्जल उपवास रहकर अपनी साधना का परिचय देते दिखाई दिए लगभग 1 किलोमीटर की लाइन लगाकर घंटो इंतजार करते रहे और जय महाकाल के गगनचुंबी नारों से मंदिर के चारों तरफ गूंज सुनाई दे रही थी ।
मेले में आए हुए सर्कस तरह-तरह के अपना कर्तव्य दिखाई दिखाई दिए जो मेले का शोभा बढ़ा रहे थे और मिठाइयों की दुकान श्रृंगारों की दुकान से मेला पूरी तरह से सजा हुआ था भीड़ इतनी थी कि एक पग भी चलना मुश्किल हो रहा था। इसी क्रम में पुलिस प्रशासन जगह-जगह चुस्त दुरुस्त तैनात खड़ी थी आए हुए श्रद्धालुओं को मुश्किल और परेशानी ना हो इसके लिए भीड़ में भी तैनात खड़े दिखाई दिए आये श्रद्धालु जल चढ़ाने के बाद काफी प्रसन्न मुद्रा में दिख रहे थे और बच्चे बूढ़े नौजवान मेले का उत्साह को और बढ़ावा दे रहे थे मेले के चारों तरफ महाकाल के गगनचुंबी नारे लगाए जा रहे थे सभी श्रद्धालु पूजा अर्चना करने के बाद मेले का लुफ्त उठा रहे थे और अपने परिवार के लिए महाकाल से शुभ मंगल की कामना कर रहे थे