आई0टी0एम0: 13वें दीक्षान्त समारोह का हुआ आयोजन
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
गोरखपुर आई0 टी 0यम0 गीडा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट गीडा गोरखपुर में आयोजित 13वें दीक्षान्त समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डाॅ0 ए0 पी0 जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ के कुलपति प्रो0 जे पी पाण्डेय , अध्यक्ष नीरज मातनहेलिया,उपाध्यक्ष जे पी अग्रवाल, सचिव श्री श्याम बिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निकुंज मातनहेलिया, संयुक्त सचिव अनुज अग्रवाल एवं निदेशक डाॅ0 एन0 के0 सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से माँ सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। संस्थान के प्रबन्धतन्त्र द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया। दीक्षांत समारोह के शुरुआत संस्थान के कुलसचिव डॉ एस के पाण्डेय के नेतृत्व मे विद्वत परिषद् की शोभा यात्रा से शुरू की गयी|
समारोह में सत्र 2022-23 में उत्तीर्ण अलग-अलग विभागों के छात्र-छात्राओं को उपाधि, मेडल एवं नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 2022-23 बैच मे एम0बी0ए0 की काव्य त्रिपाठी को स्वर्गीय आत्माराम अग्रवाल मेमोरियल स्वर्ण पदक, सिविल इंजी0 के रिद्धि तिवारी को स्वर्गीय द्वारिका प्रसाद अग्रवाल मेमोरियल स्वर्ण पदक, कम्प्यूटर सांइस एण्ड इंजी0 के ख़ुशी साहू को स्वर्गीय बनवारी लाल मातनहेलिया मेमोरिल स्वर्ण पदक, इलेक्ट्रानिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन के आदित्य सिंह को स्वर्गीय चन्दा देवी अग्रवाल मेमोरियल स्वर्ण पदक, मैकेनिकल इंजी0 के अनुराग प्रजापति को स्वर्गीय मदनलाल मातनहेलिया मेमोरियल स्वर्ण पदक, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के अमन शर्मा को स्वर्गीय नारायणी देवी मेमोरियल स्वर्ण पदक एवं बी0फार्म0 के विजयरानी को स्वर्गीय मोहिनी देवी अग्रवाल मेमोरियल स्वर्ण पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया | दीक्षांत समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रो जे पी पाण्डेय ने कहा कि संस्थान के छात्र जिस तरह से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं उससे ये निश्चित हो गया हैं कि आने वाले कुछ वर्षो मे ये संस्थान एक नया आयाम स्थापित करेगा | उन्होंने कहा सफलता को अपनों के साथ शेयर करो, जीवन मे जो भी निर्णय लो उसमे किसी भी प्रकार का भय या दुविधा की स्थिति नही होनी चाहिए अगर ऐसा होगा तो वाह आपके अगले निर्णय को प्रभावित करेगा, साथ ही उन्होंने छात्रों से कहा कि कोई भी अवसर ना छोड़े और संस्थान के साथ हमेशा जुड़े रहे |
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डाॅ0 एन0 केे0 सिंह ने संस्थान की प्रगति आख्या प्रस्तुत किया एवं उपाधि धारक विद्यार्थियों को शपथ दिलायी। निदेशक महोदय ने मुख्य अतिथि एवं प्रबन्धतन्त्र के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया और कहा कि अगर कोई भी काम सच्चे मनोयोग से किया जाये तो आप कभी असफल नही होंगे | सांस्कृतिक संध्या मे भारत के मशहूर बैटल ऑफ बैंड जैमर्स के गुरप्रीत गिल और उनकी टीम के द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई जिस पर छात्र-छात्राएं खूब झूमें | संस्थान के छात्रों ने अलग अलग कार्यक्रमों की प्रस्तुति करके सबका भरपूर मनोरंजन कराया |
इस अवसर पर फार्मेसी के निदेशक डाॅ0 पी0 डी0 पाण्डा,डॉ डॉ आर पी सिंह, डॉ निधि गुप्ता, डॉ ए के श्रीवास्तव, डॉ ए आर त्रिपाठी, डॉ आर एल श्रीवास्तव, कुलसचिव डाॅ0 एस0 के0 पाण्डेय कुलसचिव, डाॅ0 मनोज कुमार मिश्रा,के एन प्रसाद उप-कुलसचिव, दीप्ती ओझा,विनीत राय,डॉ खालिद हसन, डॉ कृष्ण कुमार, आशुतोष राव, डॉ निवेदिता लाल, डॉ आशुतोष पाण्डेय, डॉ आशुतोष गुप्ता, शालिनी सिंह, डॉ अलका श्रीवास्तव,डॉ राम्या सिंह, सोमनाथ सिंह, सुजाता दास, प्रदीप कुमार चौधरी, नेहा, गरिमा मिश्रा, प्रतिभा ,क्षितिज राय, एस एन पाण्डेय, ए के सिन्हा सहित संस्थान के सभी शिक्षकगण एवं समस्त छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।