चोरी की 01 अदद मोटर साइकिल के साथ एक नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार संबंधित मु0अ0स0 150/24 धारा 419/420/411/413 IPC थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बहराइच थाना दरगाह शरीफ श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया बहराइच श्रीमती वृन्दा शुक्ला द्वारा अपराध की रोकथाम व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय नगर बहराइच श्री रामान्द कुशवाहा व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय नगर श्री राजीव कुमार सिसौदिया के कुशल निर्देशन में प्र०नि० श्री हरेन्द्र कुमार मिश्र थाना दरगाह शरीफ द्वारा गठित टीम में व0उ0नि0 शिवनाथ गुप्ता, उ0नि0 श्री वेदराम यादव, उ0नि0 आशुतोष कुमार व हे0का0 अंशुल कुमार यादव के साथ दौराने वाहन चेकिंग बहराइच मल्हीपुर रोड पर जौहरा मोड के पास अभि० मोनिस पुत्र इस्तिखार अहमद उर्फ राजू निवासी मो० घोषियाना कस्बा नानपारा थाना नानपारा जनपद बहराइच को एक अदद मोटर साइकिल हीरो होंडा सुपर स्प्लेंडर UP40P8710 चेचिस न0 MBLJA05EKC9K11016 इंजन नं0 JA05ECC9K 10785 के साथ समय करीब 18:15 बजे बहराइच मल्हीपुर मार्ग पर जौहरा मोड के पास से गिरफ्तार किया गया | अभियुक्त मोनिस द्वारा द्वारा वाहन को चोरी कर नंबर प्लेट बदलकर अपने आर्थिक लाभ हेतु बेचने का अभ्यस्त अपराधी है व एक शातिर किस्म का वाहन चोर है। वाहन बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 150/24 धारा 419/420/411/413 IPC थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच बनाम मोनिस पुत्र इस्तिखार अहमद उर्फ राजू निवासी मो० घोषियाना कस्बा नानपारा थाना नानपारा जनपद बहराइच के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारी गण -
1. प्रभारी निरीक्षक श्री हरेन्द्र कुमार मिश्र
2. व0उ0नि0 शिवनाथ गुप्ता,
3. 30 नि० श्री वेदराम यादव,
4. 30 नि० आशुतोष कुमार
5. हे0का0 अंशुल कुमार यादव