01वांछित वारण्टी वाद संख्या 15466/23 धारा 452/323/504/506/379 IPC में गिरफ्तार
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बहराइच थाना कोतवाली देहात आज दिनांक 13.04.24 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद बहराइच के द्वारा अपराध व अपराधियों के राक थाम एवं वांछित अपराधियो के गिरफ्तारी हेतु दिये गये दिशा निर्देश के क्रम में व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (नगर) व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय नगर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक श्री बृजेन्द्र कुमार मिश्र के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस बल द्वाराआदेश माननीय न्यायालय माननीय न्यायालय श्रीमान जे०एम० महोदय बहराइच मु0सं0 15466/23 धारा 452/323/504/506/379 IPC के अपराध का वांछित अभियुक्त 1. शिव कुमार पुत्र बच्चू लाल निवासी ग्राम माधवरेती जगतापुर थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच उम्र करीब 57 वर्ष अभियुक्त के घर सेगिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही हेतु मा० न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तारी टीमः-
1. उ.नि.अनूम मणि त्रिपाठी
2. का0 अंकित राणा
3. का0 सतेन्द्र कुमार