Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 03 टीमो की गठन किया गया । अपृहत अकरम को 12 घण्टे के अन्दर बरामद कर लिया गया ।

 ब्रेकिंग न्यूज़ बहराइच



हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर


बहराइच थाना रामगाॅंव श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच द्वारा अपराध की रोकथाम व जनता की सुरक्षा हेतु दिये गये दिशा निर्देश के अनुपालन मे श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण), श्री पवित्र मोहन त्रिपाठी व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय महसी श्री अनिल कुमार सिंह के निर्देशन में आज दिनांक 18/4/2024 थाना रामगांव पर वादी मुकदमा  श्री रियाज अहमद पुत्र हसमतउल्ला निवासी ग्राम चिल्हरिया दा0 सोहरवा थाना रामगांव जनपद बहराइच द्वारा सूचना दी गयी कि मेरे पुत्र अकरम उम्र करीब 22 वर्ष  का दिनांक 17/04/2024 को सांय काल मे अपहरण हो गया है तहरीर के आधार  पर थानाध्यक्ष रामगांव द्वारा संज्ञान लेते हुए तत्काल मु0अ0सं0 153/2024 धारा 364A बनाम दोस मोहम्मद व दो मोबाइल नम्बरो के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया ।  सूचना उच्चाधिकारियो को अवगत कराते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 03 टीमो की गठन किया गया । अपृहत अकरम को 12 घण्टे के अन्दर बरामद  कर लिया गया । अकरम के अपहरण मे प्रमुख रूप से उसके गांव का दोस मोहम्मद की भूमिका रही है। ग्राम नेवादा मे कृष्ण प्रताप के घर से अपहृता की बरामदगी हुई है । जिसमे 1. दोस मोहम्मद 2.कमरूद्दीन 3. बब्बन सिंह उर्फ संतोष कुमार 4. कुलदीप शुक्ला 5. कृष्ण प्रताप उर्फ जज को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तो के कब्जे से 02 अदद तमंचा 315 बोर व 6 अदद जिंदा कारतूस व एक खोखा  बरामद  हुआ  है। पुलिस टीमो द्वारा घटना मे प्रयुक्त कार मारूति एस-प्रेसो व अपहृत की मोटरसाइकिल  घटनास्थल से बरामद किया गया है साथ ही  साथ 06 एन्ड्रोड फोन बरामद किये गये है । 


बताते चलें कि वादी मुकदमा रियाज अहमद के पुत्र अकरम उम्र करीब 22 वर्ष को उसके गांव के दोस मोहम्मद उर्फ शेर अली द्वारा गुमराह करके इलाज कराने की  बताकर उसकी ही मोटर साइकिल से चिचड़ी चौराहा आसाम रोड पर ले गया जहां  पर उसके साथी कमरूद्दीन अपने साथी समीम,इस्लाम, राजू व इस्माइल के साथ मौजूद था दोस मोहम्मद कमरूद्दीन के होटल मुम्बई मे काम करता था तथा कमरूद्दीन से दोस मोहम्मद मे 80,000 रूपये उधार लिये थे जिसे वापस नही कर पा रहा था जिसको लेकर आये दिन कमरूद्दीन परेशान करता था अपने पैसे के बदले दोस मोहम्मद ने कमरूद्दीन व उसके अन्य साथियो से मिलकर वादी मुकदमा के लड़के अकरम के अपहरण की योजना बनाकर वादी मुकदमा के लड़के को चिचडी चौराहे पर ले गया जहाँ पर पूर्व से कमरुद्दीन के साथी चार पहिया UP40AS7623 मे इंतजार कर रहे थे। सभी ने अकरम को कार मे डाला व कमरुद्दीन ने अपने अन्य साथी बब्बन से मिलकर अपहृत को कृष्ण प्रताप के घर पर बंधक बनाकर रखा व वही से फिरौती की मांग बानो पत्नी दोस मोहम्मद के माध्यम वादी मुकदमा रियाज से की व अपहृता को डराने के लिए बब्बन ने फायर भी किया पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर अपहृत अकरम को सकुशल छुडाया व मौके से 1. दोस मोहम्मद 2.कमरूद्दीन 3. बब्बन सिंह उर्फ संतोष कुमार 4. कुलदीप शुक्ला 5. कृष्ण प्रताप उर्फ जज को गिरफ्तार किया गया। 04 लोग मौके से भाग गये।   मुकदमा उपरोत् मे गिरफ्तार शुदा अभियुक्त गणो मे बब्बन पूर्व मे कई मुकदमो मे जेल जा चुका है। 25,000 रुपये ईनामिया अपराधी रह चुका है तथा पूर्व मे जाली नोट व अन्य गम्भीर धाराओ मे जेल जा चुका है। अपहृत अकरम की 12 घन्टे के अन्दर सकुशल बरामदगी कर अभियुक्तो को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।  


गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण


1. शशि कुमार राणा  थानाध्यक्ष थाना रामगांव 

2. वरि0उ0नि0 रामदेव यादव 

3. उ0नि0 अजय कान्त द्विवेदी 

4. उ0नि0 नरेन्द्र चौधरी 

5. उ0नि0यू0टी0 पुनीत सिंह 

6. उ0नि0यू0टी0 श्याम सिंह यादव 

7. म0उ0नि0यू0टी आशा वर्मा

8. हे0का0 शमशेर अहमद

9. हे0का0 विजयशंकर सिंह 

10. हे0का0 अमजद अली

11. का0 राजकुमार गौतमं

12. का0 सूरज गौड़ 

13. का0 सत्यानन्द 

14. म0आ0 अंजना 

15.म0आ0 रेखा देवी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies