ब्रेकिंग न्यूज़ गोरखपुर
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
खण्डन
बहराइच कतिपय समाचार चैनलों व वाट्सऐप ग्रुपों पर प्रसारित हो रही खबर “सरयू नदी में उतरता मिला युवक का शव” के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि आज दिनांक 18.04.2024 को सूचना मिली की ग्राम पैना थाना हुजूरपुर में एक व्यक्ति का शव मिला है। उक्त सूचना का मौके पर पहुंच कर जांच किया गया तो यह तथ्य प्रकाश में आया है कि 1.अयोध्या प्रसाद पुत्र बृजलाल निवासी हैदराबाद थाना हुजूरपुर जनपद बहारइच 2.अशोक कुमार पुत्र बडकन्ने निवासी गुलरिहा गाजीपुर थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच व मृतक नत्थू पुत्र छोटेलाल निवासी अतरसुईया थाना करनैलगंज जनपद गोण्डा, साथ में जुगाड ठेलिया से लखनऊ से कल शाम को हैदराबाद आ रहे थे कि रास्ते में थाना जरवल रोड थाना क्षेत्रान्तर्गत एकलव्य स्कूल के पास रुककर नत्थू सडक के किनारे पेशाब करने गया और वापस आते समय सडक पर ही गिर गया तभी एक ट्रक उसे कुचलते हुए चला गया एंव नत्थू की मृत्यु हो गयी उक्त घटना से अयोध्या प्रसाद व अशोक कुमार उपरोक्त डर गये तथा शव को लेकर मृतक के घर जाने लगे लेकिन रात्रि होने के कारण और डर वश नत्थू के शव को रास्ते में पानी में गिराकर ठेला वही छोडकर चले गये, सुबह होने पर उक्त घटना की सूचना पुलिस को दिया । पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेते हुए विधिक कार्यवाही पूर्ण कर पी.एम. हेतु चीर घर बहराइच रवाना किया गया है । अभी तक की जांच से उक्त घटना में हत्या का अपराध होना नही पाया गया । फिर भी जांच कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है । अतः उक्त प्रकरण में मृतक की हत्या के सम्बंध में प्रसारित हो रहे खबर का खंडन किया जाता है।