ब्रेकिंग न्यूज़ गोरखपुर
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा थाना गीडा, थाना खोराबार, थाना सहजनवां, थाना हरपुर बुदहट, थाना राजघाट पर पंजीकृत अभियोग में फरार चल रहे कुल 06 अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुरस्कार घोषित किया गया है जिनका विवरण निम्नवत है
1. थाना गीडा पर पंजीकृत मु0अ0सं0-296/2022 धारा-392/411 भादवि में फरार चल रहे अपराधी शेषनाथ उर्फ नागा पुत्र सुभाष निवासी शिवपुर थाना झँगहा जनपद गोरखपुर की गिरफ्तारी हेतु 05 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया है ।
2. थाना खोराबार पर पंजीकृत मु0अ0सं0-858/2018 धारा-60/63/72 EX Act व 2-मु0अ0सं0-859/2018 धारा-419/420/467/468/471 भादवि में फरार चल रहे अपराधी वीरेंद्र उर्फ हजारी सिंह पुत्र सूरजमल निवासी ग्राम सिसर थाना बांस जिला हिसार हरियाणा की गिरफ्तारी हेतु 10 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया है ।
3. थाना सहजनवां पर पंजीकृत मु0अ0सं0-38/2022 धारा-8/20/ व 60 NDPS एक्ट में फरार चल रहे अपराधी हरनाम सिंह उर्फ मख्खन सिंह निवासी ग्राम अब्बू नगर थाना हजरत नगर गढ़ी जनपद सम्भल उ0प्र0 की गिरफ्तारी हेतु 05 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया है ।
4. थाना सहजनवां पर पंजीकृत मु0अ0सं0-333/2023 धारा-147/323/307/324/352 भादवि में फरार चल रहे अपराधी करन पुत्र छोटेलाल निवासी तेनुहारी शुक्ल थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर हेतु 05 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया है ।
5. थाना हरपुर-बुदहट पर पंजीकृत मु0अ0सं0-121/2021 धारा-420/120बी भादवि व 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 में फरार चल रहे अपराधी मुश्ताक मिया पुत्र स्व0 मैनुद्दीन मिया निवासी कुचायकोट थाना कुचायकोट जनपद गोपालगंज बिहार की गिरफ्तारी हेतु 10 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया है ।
6. थाना राजघाट पर पंजीकृत मु0अ0सं0-004/2023 धारा-409/420/504/506 भादवि में फरार चल रहे अपराधी आरिफ अंसारी उर्फ रुस्तम अंसारी पुत्र शरीफ अंसारी निवासी टोला डूम्मरभार थाना रविन्द्रनगर धुस जनपद कुशीनगर की गिरफ्तारी हेतु 05 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया है ।