Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

जिला कमांडेंट होमगार्ड की अध्यक्षता में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु हुई आवश्यक बैठक

 जिला कमांडेंट होमगार्ड की अध्यक्षता में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु हुई आवश्यक बैठक



हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर


महराजगंज जनपद मुख्यालय पर होमगार्ड जिला कार्यालय पर आज होमगार्ड कमांडेंट विन्ध्याचल पाठक की अध्यक्षता में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मद्देनजर एक आवश्यक बैठक आहूत की गई। बैठक में समस्त अधिकारियों को जिला कमांडेंट द्वारा निर्देशित करते हुए बताया गया कि पुलिस मुख्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ की मांग के आधार पर होमगार्ड्स मुख्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जनपद से तृतीय चरण हेतु 515 होमगार्ड्स जवान जनपद मैनपुरी, चतुर्थ चरण जनपद कानपुर देहात में 515,पंचम चरण में कानपुर देहात में 415 एवं जनपद बलरामपुर में 100 जवान डियुटी में तैनात होंगे।


इसी प्रकार षष्टम चरण हेतु महराजगंज संतकबीरनगर में 465 तथा आजमगढ़ में 50 जवानों का प्रतिस्थापन होना है। सप्तम चरण हेतु महराजगंज में 3405 होमगार्ड विभिन्न बूथों सहित बैरियर, पिकेट, मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों के हमराह आदि डियुटी पर तैनात किए जाएंगे। बाह्य जनपद कानपुर नगर से 1978, हाथरस से 300 पीलीभीत से 300 तथा गाजियाबाद से 313 कुल 2891 होमगार्ड्स का आगमन बाह्य जनपद से महराजगंज में होगा। तृतीय, चतुर्थ एवं षष्टम चरण डियुटी हेतु गैर जनपद जाने वाले होमगार्ड जवानों को अतिरिक्त भत्ता दिया जाएगा। सभी जवानों को उच्च मनोबल के साथ पूर्ण मनोयोग एवं निष्पक्षता के साथ निर्वाचन डियुटी संपन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं।


इस बैठक में मुख्य रूप से जिला कमांडेंट होमगार्ड अनिल कुमार श्रीवास्तव, सहायक सत्यनारायण वीओ,सर्विंद कुमार सरोज वीओ, चंद्रभान राम वीओ, राम चन्द्र केश्वर वीरों तथा अवैतनिक अधिकारी जयराम पटेल, कंपनी कमांडर राम कुमार पटेल, विजय कुमार, सुदामा प्रसाद, उदयराज मुनि त्रिपाठी, अमरनाथ यादव,विनय कुमार सिंह तथा तारकेश्वर मणि आदि समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies