आगामी लोकसभा निर्वाचन- 2024 को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत जनपदीय पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बलरामपुर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के निर्देशन में बलरामपुर पुलिस द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन- 2024 में मतदाताओं को भयमुक्त, निष्पक्ष, सुचितापूर्ण वातावरण में मतदान सम्पन्न कराने हेतु चुनाव को प्रभावित करने वाले अराजकतत्वों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके अन्तर्गत 06 लाख 73 हजार रुपये कीमत की 2600 लीटर अवैध शराब बरामद करते हुए 210 व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए 201 मुकदमें कायम किये गये, 03 लाख 60 हजार रुपये की अवैध मादक पदार्थ बरामद करते हुए 05 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, 25 अवैध शस्त्र बरामद करते हुए मुकदमा पंजीकृत कर 25 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, 02 अपराधियों को जिला बदर कराया गया, 50 अपराधियों के विरुद्ध गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी, 617 अभ्यस्त अपराधियों के विरुद्ध 110 सी0आर0पी0सी0 की कार्यवाही की गयी, 21300 व्यक्तियों के विरुद्ध 107/116 सी0आर0पी0सी0 में चालान करते हुए पाबंद कराया जा रहा है, जनपद में चुनाव के दृष्टिगत क्रिटिकल / वल्नरेबल/संवेदनशील क्षेत्रों में राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में अर्द्ध सैनिक बल व पुलिस बल द्वारा लगातार रुट मार्च किया जा रहा है और भविष्य में उक्त उद्देश्यों की पूर्ति हेतु पुलिस द्वारा निरन्तर कार्यवाही की जा रही है। अब तक सम्पूर्ण जनपद के 600 अलग-अलग क्षेत्रों में एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही पूर्ण कर आम जनमानस में सुरक्षा की भावना व विश्वास को सुदृढ़ किया गया।*