हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
खरीदाहा लीची बगान पुलिया पर हुई लूट कांड का पुलिस ने किया खुलासा, 6 अपराधी गिरफ्तार
भेल्दी थाना क्षेत्र के खरीदाहा लीची बगान पुलिया पर पांच अज्ञात अपराधियों द्वारा डंडे से मार कर अमनौर थाना क्षेत्र के पकड़ी डीह निवासी जयनाथ राय के पुत्र रंजीत कुमार से 28 मार्च 2024 को एक मोटर साइकिल एवं एक मोबाइल लूट लेने की घटना कारित की गई थी। इस संबंध में भेल्दी थाने में प्राथमिकी दर्ज किया गया था। अनुसंधान के क्रम में भेल्दी थाना पुलिस दल द्वारा तकनीकी अनुसंधान के आधार पर घटना में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्तों ने इस घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है। वही इनके निशानदेही पर लूट की गई एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल को बरामद किया गया है। घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार अपराधी अमनौर थाना क्षेत्र के मंदरौली निवासी तारकेश्वर मांझी के 19 वर्षीय पुत्र कुणाल कुमार, सुरेंद्र राम के 24 वर्षीय पुत्र अरुण राम, ढोलाही कैथल निवासी प्रदीप राम के 18 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार, तेरस राम के 19 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार, रविंद्र मांझी के 19 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार, डेरनी थाना क्षेत्र के भेंटवलिया निवासी राज किशोर शर्मा के 19 वर्षीय पुत्र इंद्रजीत कुमार शामिल है। कुणाल कुमार, धीरज कुमार, सुजीत कुमार के खिलाफ इसके अलावे एक-एक कांड अमनौर थाने में दर्ज है।