हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
आज दिनांक 9 अप्रैल मंगलवार को आई एम इण्टर कालेज सिरसी जनपद सम्भल में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्राओं ने स्लोगन बना कर मतदान के लिए जागरूक किया।
पहले मतदान फिर जलपान, सुन लो मैंय्या सुन लो बहना सुन लो भैय्या सुन लो ताओ। वोट डालने जरूरी जाओ।।
अपने वोट की ताकत जानो चलो चलो वोट डालो।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मो शुएब हसनैन जैदी और समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।