पुलिस प्रेक्षक के० एस० एस० वी० सुब्बारेड्डी महोदय द्वारा महसी सर्कल के क्रिटिकल मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया।
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बहराइच लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत जनपद बहराइच में चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु पुलिस प्रेक्षक के०एस ०एस०वी० सुब्बारेड्डी महोदय द्वारा महसी सर्कल के थाना बौंडी के ग्राम खैरा व रामगढ़ी तथा थाना हरदी के ग्राम सिपाहियाप्यूली महराजगंज के क्रिटिकल मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मतदान केंद्रों में वोटिंग रूम, व पुलिस बल के ठहरने की व्यवस्था, बिजली, पानी, जनरेटर, पंखा, शौचालय, आदि की व्यवस्था का जायजा लिया,केंद्रों की व्यवस्था संतोषजनक रही।अन्य सुविधाओ के संबंध में व्यवस्थापक व संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही महोदय द्वारा SST/FST को चेक किया।
निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक महोदय के साथ क्षेत्राधिकारी महसी श्री अनिल कुमार सिंह मय पुलिस बल उपस्थित रहे।