लोकसभा चुनाव 2024 को सकुशल संपन्न कराने हेतु दो अलग-अलग समितियां गठित
मतदान और मतगणना मे लगे अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा मेडिकल और दिव्यांगता के आधार पर छूट का मामला
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
महराजगंज लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मतदान / मतगणना में लगे अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा मेडिकल और दिव्यंगता के आधार
पर छूट हेतु प्रस्तुत आवेदन पत्रों पर विचार हेतु अधिकारियों की दो अलग-अलग समितियां गठित की गई हैं।
मेडिकल आधार पर छूट हेतु प्रस्तुत आवेदनों पर विचार हेतु गठित समिति में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्री अर्जुन प्रसाद भार्गव, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राजेन्द्र प्रसाद, चिकित्साधिकारी, महराजगंज डा0 श्रीमती सुप्रिया, जिला विकास अधिकारी श्री करूणाकर अदीब, उपायुक्त (स्वतःरोजगार)महराजगंज श्री बृजभूषण सिंह सदस्य के रूप सम्मिलित हैं। जबकि दिव्यांगता आधार पर छूट हेतु प्रस्तुत आवेदनों पर विचार हेतु मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्री अर्जुन प्रसाद भार्गव, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वीरेंद्र आर्या और जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी श्री शांत प्रकाश श्रीवास्तव की तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।
उक्त दोनों समितियां प्राप्त आवेदनों पर विचारोपरांत अपनी संस्तुति जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी को प्रस्तुत करेंगी।