दादों सांकरा में ईद उल फितर की नमाज शांति से हुई आपस में गले मिलते नजर आए
न्यूज अलीगढ़
ब्यूरो दादों कस्बा एवं सांकरा में माहे रमजान लास्ट दिन में आज दादों एवं सांकरा में ईदगाह पर ईद उल फितर की नमाज शांतिपूर्वक हुई कल्लू खां पूर्व प्रधान, मिंज़ार राजा,मोलाना मुवीन,मुतवाली शाद भाई , जमील क़ुरैशी,इमदाद खाँ। , निज़ामुद्दीन क़ादरी , हाजी मुन्ने खाँ,दानिश खाँ,आसिव मेव , बारिश खाँ,रिज़वान खाँ,वाहिद ख़ाँ,यूनुस गाजी मुबारक,सैफी ने बताया सभी मुस्लिम भाई आपस में गले मिले एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी अनिल कुमार किसान मोर्चा अध्यक्ष ने कहा ईद के साथ-साथ नवरात्रि और अंबेडकर जयंती की भी शुभकामनाएं दी गई हिंदू और मुस्लिम के त्यौहार एक साथ मनाए गए जिससे भाईचारे का प्रतीक खुशी हर्ष और उल्लास के साथ सभी लोग आपस में गले मिले और नवरात्रि एवं ईद मनाई गई नरेश यादव सांकरा जिला पंचायत प्रत्याशी सोहम भैया ने कहा जिस तरह शांतिपूर्वक ईद मनाई गई इस तरह लोकसभा के चुनाव शांतिपूर्वक किए जाएं तो बहुत ही खुशी की बात होगी इस मौके पर दिनेश यादव ग्राम प्रधान सांकरा नसीम सैफी फिरोज सैफी अमरपाल यादव बबलू यादव ठेकेदार मैनुद्दीन इदरीसी पूर्व प्रत्याशी जिला पंचायत मुबारक सैफी आदि लोग रहे
न्यूज़ अलीगढ़