होमगार्ड जवानों को लेकर जाने वाले वाहनों को एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
महराजगंज जिला होमगार्ड कमांडेंट विंध्याचल पाठक ने बताया कि महराजगंज से रीवा जाने वाले 280 होमगार्ड्स की ब्रीफिंग पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेंद्र मीना द्वारा किया गया। उन्होंने सभी जवानो को आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराने और स्वयं भी निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप आचरण करने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने सभी जवानों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। साथ में श्रीमती आभा सिंह सीओ सदर एवं विन्ध्याचल पाठक जिला कमांडेंट भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर मनोज कुमार,आर आई, अनिल कुमार श्रीवास्तव जिला कमांडेंट के सहायक, सत्यनारायण बी ओ , जयराम पटेल, राजेश्वर दुबे आदि उपस्थित रहे।