नगर पंचायत कर्मियों की हड़ताल का दिखा बड़ा असर, फरेंदा की सड़कों से लेकर गलियां भी अंधेरे में डूबी
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट
फरेंदा महराजगंज आदर्श नगर पंचायत आनंदनगर में विगत दो माह से कर्मचारियों के वेतन को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से सोमवार की शाम को नगर की विद्युत व्यवस्था ठप हो गई।
नगर की स्ट्रीट लाइट बंद होने से सोमवार की रात अंधेरे में डूबा पूरा नगर
बताया जा रहा है कि एक अप्रैल को आधे दिन से सभी कर्मचारी हड़ताल पर चले गये। कर्मचारियों का कहना था कि जब तक वेतन नहीं मिलेगा तब तक अनवरत हड़ताल जरी रहेगी।
कर्मचारियों ने पहले भी चेतावनी दिया था कि अगर भुगतान नहीं हुआ तो नगर में सफाई एवं स्ट्रीट व्यवस्था भी ध्वस्त हो जाएगी। बहरहाल जो भी हो लेकिन सड़कों पर अंधेरे का साम्राज्य कायम है जिसको लेकर अब नागरिकों में भी खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है।