मथुरा गोवर्धन पीठ के पीठाधीश्वर अधोक्षजानंद देवतीर्थ का नेपाल के बुटवल में हुआ भव्य स्वागत
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बुटवल नेपाल मथुरा गोवर्धन पीठ के पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी अधोक्षानंद देवतीर्थ जी का बुटवल नेपाल स्थित गौशाला में बुटवल उप महानगरपालिका के नगर प्रमुख खेलराज पाण्डेय द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस गौशाला मे 700 से अधिक गायों का संरक्षण तथा पालन- पोषण हो रहा है।
स्वागत से अभिभूत पीठाधीश्वर अधोक्षानंद देवतीर्थ जी ने गोपालन के लिए बेहतर व्यवस्था और खान-पान को लेकर बुटवल उप महानगरपालिका के मेयर खेलराज पांडे और वहां उपस्थित सभी लोगों को बधाई और ढेर सारा आशिर्वाद दिया। इस अवसर पर बुटवल उप महानगरपालिका के बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और गौशाला कर्मी उपस्थित रहे।