हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
छपरा रेलवे स्टेशन के बाहर लूट कांड का पुलिस ने किया खुलासा, एक अभियुक्त गिरफ्तार,लूटी गई राशि व सामान बरामद
छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के छपरा रेलवे स्टेशन के बाहर जलालपुर थाना क्षेत्र के कोठिया निवासी स्वर्गीय रामकिशुन मांझी के पुत्र देवव्वलम मांझी से 19 अप्रैल 2024 को गंतव्य स्थान तक पहुंचाने का झांसा देकर एक बोलेरो वाहन में सवार चार अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा वाहन में बैठकर किसी सुनसान स्थान पर नगद ₹70,000 तथा बैग छीनकर गाड़ी से धक्का देकर उतार दिया गया था। इस संबंध में भगवान बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। तकनीकी अनुसंधान के क्रम में प्राप्त सूचना के आधार पर इस घटना में शामिल अभियुक्त मोतिहारी जिले के डुमरी घाट थाना क्षेत्र के सरैया बदुराहा निवासी आस मोहम्मद अंसारी के पुत्र अमजद हुसैन को उसके घर से पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा इस घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है। साथ ही इनके निशानदेही पर लूटी गई ₹50000 नगद घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन, एक मोबाइल और बैग बरामद किया गया है। घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।