ग्राम पंचायत बिशुुनपुर में मनरेगा के नाम पर हो रहा जमकर फर्जीवाड़ा जिम्मेदार अन्जान
गढ़ही खुदाई कार्य में फर्जी मजदूरो की लग रही हाजिरी पिछले बर्ष जेसेबी मशीन प्रयोग होने से हुई थी कार्यवाही
अब कागजी घोड़ा दौड़कर भुगतान में लेने मे जुटे ग्राम प्रधान वेद प्रकाश चौधरी
प्रधान एवं सचिव लगवा रहें मजदूरों की फर्जी हाजिरी मनरेगा एक्ट की उड़ा रहे धज्जिया
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बस्ती सल्टौआ सरकार एक तरफ भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने और जिरोटालरेंस की निति पर काम करने की बात कर रही है. वहीं दूसरी तरफ जिम्मेदार अधिकारियों के चलते सरकार की महत्वाकांक्षी मनरेगा योजना जमीनी धरातल पर उतरने से पहले ही भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ रही है
विकास खण्ड सल्टौआ गोपाल पुर में स्थित ग्राम पंचायत बिशुनपुर मे मनरेगा के नाम पर जमकर फर्जीवाड़ा हो रहा है वर्तमान समय में ग्राम पंचायत बिशुनपुर में तीन कार्य चल रहे है जिसमे 9 मस्टरोल जारी है मस्टरोल के हिसाब से 86 मजदूरों की उपस्थित अनिवार्य है राकेश के खेत पास पोखरे मे फिस पालन एवं केला पपीता कार्य पर 29 मजदूरो की आनलाइन हाजिरी लग रही है कड़ही मे तालाब खुदाई कार्य मे 27 मजदूरो हाजिरी चल रही है बिशनपुर गिरि बाबा के घर के पास तालाब में 30 मजदूरो की हाजिरी लग रही है। तीनो कार्यो पर 86 मजदूरो की हाजिरी फर्जी लगाई जा रही है। वही जिन मजदूरो की आनलाइन हाजिरी लागई जा रही है धरातल पर सभी मजदूर नदारद है ग्राम पंचायत बिशुनपुर मे मनरेगा योजना जिम्मेदारों के चलते भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ रही है ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक, तकनीकी सहायक, सचिव के द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है
जब इसकी जमीन स्तर पर पड़ताल की गई तो मनरेगा योजना में हो रही भ्रष्टाचार की कलई परत दर परत खुलकर सामने आ गई जिनको मनरेगा मजदूर बनाया गया है वह कभी साइड पर नहीं जाते हैं उनके नाम से साइड पर कार्य करते हुए आनलाइन मास्टरोल में हाजिरी लगा दी जा रही है हैरान करने वाली बात हैं कि मनरेगा योजना से हो रहें कार्यों में कहीं भी कार्य स्थल पर कार्य शुरू होने और समाप्ति का डिस्पले बोर्ड नहीं लगया गया कागज़ी आंकड़ों में डिस्प्ले बोर्ड की पेमेंट हो जाता है उच्च अधिकारियो द्वारा यदि स्थलीय निरीक्षण कर ले तो मनरेगा मे हो रहे एवं हुए भ्रष्टाचार का पोल परत दर पर खुल जायेगा
संबंधित कार्यो पर मजदूरो की उपस्थित ना होने पर जब मीडिया टीम ने ग्राम प्रधान बेद प्रकाश चौधरी से पूछने उन्होंने उल्टा मीडिया से सवाल करना शुरू कर दिया कहा कि कैसे आप को पता चला कि काम नही हो रहा है अधिक जानकारी के लिए सचिव पर्मिला चौधरी संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि संबन्धित कार्य की जांच की जायेगी।
