रैना जयसवाल उत्तर प्रदेश की महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
गोरखपुर रैना जयसवाल ने हाल ही में मिस एंड मिसेज उत्तर प्रदेश अवार्ड में अपने जादूमंद प्रदर्शन से सबका मन मोह लिया। उन्होंने इस उपलब्धि से कई लड़कियों को हौसला दिया है कि अगर उनके हौसले बुलंद हैं, तो कोई भी मंजिल दूर नहीं है।
रैना, जो मुजफ्फरपुर की निवासी हैं, ने अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की है। उन्होंने 2014 में मिस मुजफ्फरपुर का खिताब जीता था और उसके बाद से हर कदम पर उनकी प्रगति में कोई रुकावट नहीं आई। उन्होंने अपनी प्रेरणादायक कहानी से सबको प्रेरित किया है।
इस प्रतियोगिता में, जिसका आयोजन क्रिएटिव आई फाउंडेशन ने किया था, रैना ने मिसेज फैशन आइकान का ताज हासिल किया। उनकी इस उपलब्धि ने न केवल उन्हें बल्कि पूरे पूर्वांचल को भी गौरवान्वित किया है। रैना ने बताया कि इस सफलता से महिलाओं में स्वावलंबन और आत्मविश्वास की भावना उत्पन्न हो रही है।