मुख्य विकास अधिकारी ने विकास खण्ड बढ़नी कार्यालय परिसर का किया औचक निरीक्षण
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
सिद्धार्थनगर सिद्धार्थनगर के मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार द्वारा गुरुवार को विकास खण्ड बढ़नी कार्यालय परिसर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी बढ़नी श्याम मुरली मनोहर मिश्र सहित लेखाकार, वरिष्ठ सहायक एपीओ, लेखा सहायक आदि मौजूद रहें। विकास परिसर में साफसफाई एवं कार्यालय के सभी पटल पर अभिलेखों का रख-रखाव एवं पत्रावली का अवलोकन किया। परिसर के साफ-सफाई एवं परिसर में लगे आरओ की टोटी बदलने के निर्देश दिये। कर्मचारी की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। स्थापना पटल पर मुस्ताक अहमद अंसारी, वरिष्ठ सहायक एवं ग्राम पंचायत अधिकारी जगजीवन की सर्विस बुक व जीपीएफ पासबुक का अवलोकन किया गया। जीपीएफ पासबुक की फट गया है, जिसकी जिल्द मरम्मत करने के निर्देश दिये गये। लेखा पटल पर ग्रांट रजिस्टर पार्ट 3 का अवलोकन किया। क्षेत्र पंचायत द्वारा राज्य वित्त केंद्रीय वित्त से कराए गए ग्राम पंचायत रेकहट में इंटरलॉकिंग कार्य की पत्रावली का अवलोकन किया गया। पत्रावली में श्रमिक के मस्टररोल पर कार्य प्रभारी के नाम पदनाम सहित मुहर लगाने तथा फार्म एवं बीडीओ के बीच अनुबन्ध की प्रति लगाने, मस्टर रोल के भुगतान की ऑनलाइन रिर्पोट रखने के निर्देश दिये। मनेरगा सेल में एपीओ एवं लेखा सहायक के उपस्थित मिले। ग्राम पंचायत सिसवा उर्फ शिवभरी में मिट्टी पटाई कार्य की पत्रावली का अवलोकन करते हुए एनएमएस पर फीड फोटो की कॉपी रखने के निर्देश दिया गया। ग्राम पंचायत में अभिलेख ग्राम पंचायतवार रैक में रखने के निर्देश दिया गया। खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत निर्धारित 8.4.9 के मानक एवम चेक लिस्ट के अनुसार पत्रावली में अभिलेख संरक्षित किया जाय। खण्ड विकास अधिकारी ने मतदान केन्द्रों पर आवश्यक सुविधाओं के उपलब्धता हेतु बूथवार समीक्षा करते हुए सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा निरीक्षण के पाई गई कमियों को ठीक करने के निर्देश दिया गया। बाल विकास परियोजना कार्यालय का निरीक्षण करते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया गया कि नियमित केन्द्र का निरीक्षण करें।