हाजी अजहर खान इंटर कॉलेज के मेधावी परीक्षार्थियों को किया गया सम्मानित
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
महाराजगं विकास खंड पनियरा अंतर्गत ग्राम उस्का में स्थित हाजी अजहर खान इंटर कॉलेज दिन प्रतिदिन नए-नए कीर्ति स्थापित करने वाला विद्यालय एक बार पुनः बोर्ड परीक्षा 2024 में क्षेत्र में सर्वोत्तम परिणाम देकर शिक्षा जगत के क्षेत्र को गौरवान्वित किया है
इस कॉलेज के हाई स्कूल के होनहार छात्र छात्राओं में दिव्या पटेल 95.33%, पाकर ब्लॉक में 2वां रैंक तथा जिला में 8वां रैंक लायी, सतीश पासवान 91.16%, अंकिता वर्मा 91.16%,अंश गुप्ता 88.5%, शिवांगी चौहान 88.16%, नीतीश कुमार 87.66%,अंशु वर्मा 87%, प्रिया वर्मा 87%, रबीना खातून 85.83%,प्रियंका विश्वकर्मा 85.5%, नवरत्न दीप 85.16%,अभिषेक 84.83%,* इंटरमीडिएट की परीक्षा में, अमृता कुमारी 90.6%, शगुन वर्मा 87%, गुंजा चौहान 87%, अनामिका पटेल 86.8%,प्रिंस कुमार 86.2%,अंजली यादव.85.2%, अंशिका राव 85.2%, सुमन वर्मा 85.2%, रिमझिम वर्मा 84.8℅,डिम्पल वर्मा 84.4%,भूमी वर्मा 84%,सावित्री 83.8 %,विशाल चौहान 83.6%, रोशनी 82.6%, साहिल खान 82%, स्मिता कुमारी 81.6%, बबली जायसवाल 81.6%,अर्चना पांडेय 80% पा कर क्षेत्र एवं विद्यालय का नाम रोशन किया ।
विद्यालय परिवार समस्त सफल छात्र छात्राओं को विद्यालय पर सम्मानित कर उनका मुंह मीठा कराया ।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रबंधक सलीम खान जी ने अपने बधाई संबोधन में कक्षा 12 के छात्र छात्राओं को भविष्य में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप सकारात्मक एवं सुनियोजित तरीके से मेहनत करने पढ़ाई करने के लिए सुझाव दिए ।
इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य श्याम बदन यादव तथा समस्त शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित रहे ।