सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत , परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
भिटौली महराजगंज भिटौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलवा बुजुर्ग निवासी विजयपाल गुप्त (25) पुत्र राम सजीवन गुप्त बीते तीन अप्रैल को घुघली थाना क्षेत्र के बेलवा टीकर में सड़क दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हो गए थे। उनका इलाज मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में चल रहा था , जहां कल दिन शनिवार को भोर में मौत हो गई। मृतक के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज में ही कराया गया। तथा कल ही अंतिम संस्कार कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार बीते 14 माह पूर्व विजयपाल की शादी हुई थी। वह मुंबई में रहकर फर्नीचर का काम करता था। विजय पाल की एक तीन माह की बच्ची है। इस घटना के बाद पत्नी अवंतिका का रो-रो कर बुरा हाल है।
इस मामले में घुघली थानाध्यक्ष योगेश सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों की तरफ से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।