शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग लाखों का नुकसान
बिजली के साथ सर्किट से साइकिल की दुकान में लगी आग लाखों का नुकसान
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
गोरखपुर खजनी कस्बे में अशोक कुमार गौड़ की बहुत ही पुरानी साइकिल की दुकान है जो रात को लगभग 12 बजे सैकड़ो साइकिल जलकर राख हो गई।
दुकान के मालिक अशोक कुमार कौन है बताया की दुकान के अंदर रखें सैकड़ो साइकिल लगभग 7 से 8 लाख रुपए का सामान जलकर खाक हो गया आग इतनी भीषण थी कि उसे पर काबू पाना बहुत ही मुश्किल था जिसकी सूचना तत्काल को हम खजनी थाने पर दिए थाना परिसर में खड़े फायर ब्रिगेड गाड़ी मौके पर पहुंची और किसी तरह आंग पर काबू पाई कब तक दुकान में रखा सारा सामान चल कर राख हो गया।
खजनी कस्बे में स्थित अशोक कुमार गोंड की मकान में ही साइकिल की दुकान है अगर समय से आग पर काबू नहीं पाया गया होता तो बड़ी दुर्घटना कर सकती थी। क्योंकि इस मकान में घर के सभी सदस्य सोए हुए थे दुकान में आग लगी तो पूरे घर में धुवा हुवा तो नींद खुलने पर घर में सो रहे हैं सभी सदस्य ने घर में बाहर निकाल कर अपनी जान बचाई।