हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
अलविदा जुमा नमाज के अवसर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा नगर संभल में भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा।*
संभल (बहजोई) 5 अप्रैल 2024
आज अलविदा जुमा की नमाज के अवसर पर शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत द्वारा जनपद भ्रमण के दौरान नगर संभल का भ्रमण किया गया। तथा जुमा की नमाज के दृष्टिगत ड्यूटी पर तैनात किये गये पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण की उपस्थिति को जांचा। उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगण को सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने के संबंध में महत्वपूर्ण आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एवं धर्मगुरूओं, मस्जिदों के ईमाम व मौलानाओं से वार्ता की तथा सौहार्दपूर्ण तरीके से मिलजुलकर त्यौहार मनाने एवं अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गयी।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी संभल विनय कुमार मिश्रा, क्षेत्राधिकारी संभल अनुज चौधरी सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
*जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।