Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

चैत रामनवमी के अवसर पर,गोरक्ष प्रांत गोरखपुर,श्री राघव शाखा द्वारा भव्य दीपोत्सव एव संध्या भजन का आयोजन

 चैत रामनवमी के अवसर पर,गोरक्ष प्रांत गोरखपुर,श्री राघव शाखा द्वारा भव्य दीपोत्सव एव संध्या भजन का आयोजन 





आज के परिवेश में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के आदर्श और चरित्र को अपनाने की आवश्यकता: डा. श्वेता सिंह (अध्यक्ष श्री राघव शाखा) 


हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर


 गोरखपुर श्री राघव शाखा द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामके जन्म दिन के अवसर पर चैत रामनवमी के दिन  भव्य दीपोत्सव का आयोजन अति प्राचीन विष्णु मंदिर पर किया गया । श्री राघव शाखा की अध्यक्ष डॉ. श्वेता सिंह ने अपने उद्बोधन में बताया कि इस बार का रामनवमी का पर्व अपने आप में अनोखा है। 500 वर्षों के बाद मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अपने घर पधारे। इसी खुशी को व्यक्त करने के लिए इस बार हमारी संस्था द्वारा विष्णु मंदिर पर भव्य दीपोत्सव एव प्रसाद वितरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज के परिवेश में युवा वर्गों को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के त्याग और आदर्शों को अपनाने की जरूरत है।क्योंकि युवा ही देश के सपनों को साकार कर सकते हैं। भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए युवाओं को आगे बढ़-चढ़कर के तैयार होना होगा।  इस अवसर पर डॉ. एल. बी. पांडेय( सचिव श्री राघव शाखा) ने अपने उद्बोधन में बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम के चरित्र और आदर्श को अपने जीवन में उतारे। उनके त्याग और आदर्शों के आधार पर अपने जीवन  के मार्ग को प्रशस्त्र करें।  डॉ. राज गुप्ता( कोषाध्यक्ष श्री राघव शाखा) ने अपने उद्बोधन में बताया कि श्री राघव शाखा के माध्यम से समाज में हम एक संदेश देना चाहते हैं कि, सबका साथ सबका साथ और सबका विकास होना चहिए।

श्री राघव शाखा की (महिला संयोजिका)तान्या जायसवाल ने बताया कि आज के परिवेश में नारिया कमजोर नहीं है, पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर के चल रही हैं ।आज आवश्यकता इस बात की है कि अपने बहू बेटियों को भी आगे बढ़ाएं।

 विष्णु मंदिर के नारायण सेवक  शिवम पांडेय(चुन्नु बाबा)ने बताया कि आज का दिन सभी भारतवासियों के लिए गौरव का दिन है। इस पावन पर्व पर हम द्वेष,आतंकवाद, सांप्रदायिकता, जातिपात, नफरत के भेदभाव को खत्म करके मर्यादा पुरुषोत्तम राम के आदर्श और त्याग को अपनाए।भारत विकास परिषद अपने उत्तम संस्कार एवं सेवा कार्य के माध्यम से इस लक्ष्य की पूर्ति करने में एक प्रभावी भूमिका निभा सकता है। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलित एवं भगवान विष्णु के  माल्यार्पण से हुआ।प्रांतीय महिला संयोजिका श्रीमती अंजना राजपाल एवं वर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष  डा. आर. पी .शुक्ला आदि   गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।इस अवसर पर प्रीति गुप्ता (श्री राघव शाखा उपाध्यक्ष), संदीप राजपाल, डा. शोभित श्रीवास्तव ,मुरलीधर पांडेय (समाजसेवी),  प्रसिद्ध समाजसेवी शिव शंकर सिंह, राधेश्याम श्रीवास्तव(मानव उत्थान समिति अध्यक्ष),वैशाली , आशुतोष मिश्रा, विष्णु प्रताप सिंह, राजीव कुमार शिवम पांडेय, राम कृष्ण शरण मणि त्रिपाठी, कृष्ण सिंह पुंडीर, नंदनी ,संदीप, शत्रुंजय पाल , पुष्पा शाव आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी एव सदस्य गण का विशेष योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies