रेड क्रॉस सोसाइटी छपरा इकाई ने चलाया लू से बचाव के लिए जागरुकता अभियान
छपरा :-- रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा सारण के द्वारा बढ़ती गर्मी और लू के मध्यनजर शहर में लू से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।जिसका मुख्य उद्देश्य है की लू के दौरान लोग किन-किन बातों का विशेष ध्यान रखें,जिससे उन्हें लू से परेशानी ना हो।रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा सारण की जिला सचिव जीनत मसीह ने बताया कि रेड क्रॉस सोसाइटी एवम युवा इकाई के स्वयंसेवकों के द्वारा विभिन्न विद्यालयों एवं चौक चौराहों पर पंपलेट के माध्यम से लोगों के बीच में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।वही संस्था के अध्यक्ष एवं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर चंदेश्वर सिंह ने बताया कि लू लगने के लक्षण शरीर के तापमान बढ़ जाना,पानी की कमी होना,सिर दर्द,पसीना नहीं आना,शरीर में जलन आदि है जिसे हल्की सूती कपड़े से उपयोग करना, पेय पदार्थ का सेवन, गरिष्ठ भोजन का परहेज,पूरे शरीर को ढक कर इत्यादि के माध्यम से बचा जा सकता है। जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य रूप से रेड क्रॉस सोसाइटी सारण के सदस्य डॉ० हरेंद्र सिंह, गंगोत्री प्रसाद,सरोज कुमारी, शहज़ाद आलम, जितेंद्र महतो,अमन राज वही युवा रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य भूनेश्वर,राहुल,प्रणव,शुभम,इम्तियाज,खुशी आदि की भूमिका सराहनीय है।