बार्डर पर कूटनीतिक दस्तावेज के साथ इंडोनेशियाई महिला ने भारत में की थी घुसपैठ
पूछताछ के बाद वापस भेजी गई नेपाल
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
सोनौली महराजगंज भारत-नेपाल के सोनौली सीमा से एसएसबी, पुलिस और इमीग्रेशन विभाग की संयुक्त टीम ने जांच के दौरान नेपाल से भारत आ रही एक इंडोनेशियाई महिला को रोका और पूछताछ के बाद वापस नेपाल भेज दिया।
मिली खबर के मुताबिक मंगलवार की रात एक विदेशी महिला को सोनौली बार्डर पर तैनात एसएसबी जवानों ने घुसपैठ करते पकड़ा था उसके पास से आधार कार्ड, पहचान पत्र व कई फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए थे। पकड़ी गई विदेशी महिला इंडोनेशिया की रहने वाली बताई जा रही है।
महीनों से नेपाल में रहती थी इंडोनेशियाई महिला
सोनौली बार्डर पर तैनात इमीग्रेशन विभाग के अधिकारीयों ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया की इंडोनेशिया की महिला महीनों से नेपाल में रहती थी और वह भारत में बिना स्टैंप लगाए ही भारतीय सीमा में घुसपैठ कर गई थी। जिसको एसएसबी जवानों ने पकड़ कर उसे इमीग्रेशन विभाग को सौंप दिया था।
इमीग्रेशन विभाग ने पूछताछ के बाद महिला को नेपाल वापस भेज दिया और कहा की यदि महिला अपने मूल दस्तावेजों के साथ आती है तो उसे भारत में प्रवेश मिलेगा।