हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
आज दिनाँक 06/04/2024 को बबराला कस्बे में बच्चों द्वारा रैली का आयोजन किया गया ।रैली डिग्री कॉलेज बबराला से स्टेशन रोड होते हुए सर्राफा बाजार,मस्जिद वाला मोहल्ला होते हुए डिग्री कॉलेज में समाप्त हुई।sdm, गुन्नौर ने इंदिरा चौक पर लोगो को माइक के माध्यम से जागरूक किया।व महाविद्यालय में गोष्ठी का आयोजन भी किया।इस मौके पर E O बबराला,गंगा समिति के अध्यक्ष अतुल गोयल ,रोटेरियन राहुल यादव व अन्य आमजन लोगों ने भी रैली में प्रतिभाग कर जागरूकता का संदेश दिया।