Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

Firozabad News: सपा-बसपा प्रत्याशी सहित 21 ने खरीदे नामांकन पत्र

 फिरोजाबाद। फिरोजाबाद लोकसभा सीट के लिए पहले दिन कोई नामांकन दाखिल नहीं हुआ। सपा व बसपा प्रत्याशी सहित कुल 21 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे। 




जिला मुख्यालय पर सघन तलाशी के बाद प्रवेश दिया गया। नगर मजिस्ट्रेट भारी पुलिस बल के साथ जिला मुख्यालय पर पूरे दिन मुस्तैद रहे। विकास भवन एवं कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों को भी अपने कार्यालय जाने के लिए दूसरा रास्ता खोजने को मजबूर होना पड़ा।डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश रंजन व एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में जिला मुख्यालय पर नामांकन दाखिल किए जाने के लिए चाक चौबंद व्यवस्थाएं की गई है। सुबह से जिला मुख्यालय पर पुलिस फोर्स तैनात कर रहा। नगर मजिस्ट्रेट राजेंद्र कुमार, सीओ सदर अंबरीश कुमार के साथ कई थानों के फोर्स ने जिला मुख्यालय पर सुरक्षा व्यवस्था संभाली। मुख्यालय की ओर जाने वाले वाहनों के साथ आमजन को भी नहीं जाने दिया जा रहा था। नामांकन पत्र खरीदने के लिए आने वालों को सघन तलाशी व पूछताछ के बाद प्रवेश दिया गया।


शुक्रवार को नामांकन तो दाखिल करने कोई नहीं पहुंचा, लेकिन नामांकन पत्र खरीदने वालों की कतार लगी रही। समाजवादी पार्टी के अक्षय यादव, बसपा के सतेंद्र कुमार जैन के अलावा प्रेमदत्त बघेल राष्ट्रीय उदय पार्टी, विद्याराम वर्मा एडवोकेट कांग्रेस, उपेंद्र सिंह राजपूत भारतीय किसान परिवर्तन पार्टी, दिनेश सिंह भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, विनीत यादव सर्वजन सुखाय पार्टी, शशिकांत परिवर्तन समाज पार्टी, रजनेश कुमार लोकप्रिय राष्ट्रवादी पार्टी, महेंद्र सिंह यादव आदर्श जनता पार्टी, एहतशाम अली उर्फ बाबर परचम पार्टी ऑफ इंडिया, बलवीर सिंह मौलिक अधिकार पार्टी तथा निर्दलीय राजवीर सिंह, नाजरीन, भगवानदास निर्मल, कैलाश लोधी, मोहित बंसल, महेशचंद्र शर्मा, रेखा देवी, सतीश कुमार कमल, रामगोपाल ने नामांकन पत्रों को खरीदा। एक दिन में 21 नामांकन पत्रों की बिक्री होने से नामांकनों की संख्या दो दर्जन से अधिक पहुंचने की उम्मीद है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies