थाना फखरपुर पुलिस द्वारा चोरी का सफल अनावरण 01नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की टाटा DCM UP40BT3011 पर लदी 84 पाईप जल जीवन से सम्बंधित कीमत लगभग 10 लाख रूपये व एक अदद मोटरसाइकिल बरामद
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बहराइच थाना फखरपुर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया बहराइच श्रीमती वृन्दा शुक्ला द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री रामानन्द कुशवाहा के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कैसरगंज श्री रूपेन्द्र गौड़ के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक फखऱपुर पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयासोपरांत मु0अ0स0-197/2024 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना फखरपुर जनपद बहराइच से सम्बन्धित अभियुक्त – अभियुक्त नसरूल्ला पुत्र सुभान उल्ला निवासी मगुहरि हलधर मउ थाना कटरा बाजार जनपद गोण्डा गिरफ्तार उसके कब्जे से चोरी की टाटा DCM UP40BT3011 पर लदी 84 पाईप कीमत लगभग 10 लाख रूपये बरामद
कर लिया गया ।
बताते चलें कि वादी मुकदमा श्री हरिगोबिन्द सिंह पुत्र सत्यभान सिंह निवासी ग्राम कृपापुरवा मलांव थाना परसपुर जनपद गोण्डा ने दिनांक 19.05.2024 थाना फखरपुर पर सूचना दिया कि 1. नसरूल्ला पुत्र सुमान उल्ला निवासी ममुहरि हलधरमऊ थाना कटरा बाजार 2. ज्ञानेन्द्र उर्फ सिताशू पुत्र राघवेन्द्र सिंह निवासी सिंहपुर थाना हुजुरपुर जनपद बहराइच 3. राजू पुत्र मुस्तफा निवासी बुलहा हरिहरपुर थाना रानीपुर जनपद बहराइच के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था द्वारा टाटा DCM न0 UP40BT3011 से वादी मुकदमा के ठेके के तहत 479 पाईप थी जिसमे से 42 पाईप चुरा ले जाने के में थाना फखरपुर पर मु0अ0स0-197/2024 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना फखरपुर जनपद बहराइच । घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक श्री करूणाकर पाण्डेय द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी बरामदगी हेतु टीम का गठन किया गया । आज दिनांक 22.05.2024 को थाना फखरपुर पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयासोपरांत अभियुक्त -1.अभियुक्त – नसरूल्ला पुत्र सुभान उल्ला निवासी मगुहरि हलधरमउ थाना कटरा बाजार जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की टाटा DCM UP40BT3011 पर लदी 125 mm की 40 पाइप , 180 mm की 284 पाइप ,140 mm की 16 पाइप कुल 84 पाइप लम्बाई 504 मीटर कीमत करीब 10 लाख रूपये एक अदद अपाचे मोटर साईकिल UP32EV0652 बरामद कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना फखरपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तार कर्ता टीम-
1 उ0नि0 श्री अमित गुप्ता
2 उ0नि0 श्री मानिकराज यादव
3 हे0का0 ओंकार सिंह
4 हे0का0 अभयनन्दन
5 का0 दिग्विजय चौधरी