नाबालिग बालिका के साथ सामूहिक दुराचार करने वाले 03 अभियुक्त व 01 बाल अपचारी गिरफ्तार
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बहराइच थाना नानपारा श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदया बहराइच श्रीमती वृन्दा शुक्ला* द्वारा अपराध एवं अपराधियों एवं जुर्म जरायम के रोकथाम एव मादक पदार्थों की बरामदगी के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) बहराइच श्री पवित्र मोहन त्रिपाठी व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय नानपारा श्री राहुल पाण्डेय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक नानपारा श्री राकेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में टीम गठित द्वारा थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच में पंजीकृत मु.अ.सं.-227/24 धारा 363,376DA भा.द.वि. व 5(G)/6 पॉस्को एक्ट के अभियोग में नाबालिग बालिका के साथ सामूहिक दुराचार करने वाले 03 अभियुक्तों व एक बाल अपचारी को घटना के 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बहराइच रवाना किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1. लवकुश पुत्र रामनाथ निवासी की आभारी दा० गुरघुट्टा कोतवाली नानपारा बहराइच
2. नारेन्द्र कुमार उर्फ पंकज पत्र मायाराम निवासी कीआभारी दा०गुरघुट्टा
कोतवाली नानपारा बहराइच
3. सोनू पुत्र चेतराम निवासी कीआभारी दा० गुरघुट्टा कोतवाली नानपारा
4. बाल अपचारी
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री राकेश कुमार सिंह
2. उ0नि0 श्री अशोक कुमार
3. उ0नि0 श्री पूर्णश नरायन पाण्डेय
4. . मुख्य आरक्षी अनिल सिंह
5. आरक्षी विपुल यादव