थाना बौण्डी क्षेत्रान्तर्गत जैतापुर छतरपुरवा नहर के पास शव मिलने की घटना के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा किया गया घटना स्थल का निरीक्षण व प्रकरण की शीघ्रता से जांच कर आवश्यक कार्यवाही के दिए गए कड़े निर्देश
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बहराइच थाना बौण्डी दिनांक 02.05.2024 सुबह में थाना बौण्डी क्षेत्र के ग्राम जैतापुर छतरपुरवा में नहर के पास मृतक का शव मिलने की घटना में पुलिस अधीक्षक बहराइच श्रीमती वृन्दा शुक्ला द्वारा सुबह घटनास्थल पहुंचकर निरीक्षण किया गया । उक्त घटना में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा चुका है । क्षेत्राधिकारी महसी श्री अनिल कुमार सिंह व थाना प्रभारी श्री अंजनी कुमार राय को सभी वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रकरण की शीघ्रातिशीघ्र जांच कर आवश्यक कार्यवाही किए जाने के लिए निर्देशित किया गया।