थाना गौरा चौराहा पुलिस द्वारा शांति भंग में 07 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बलरामपुर थाना गौरा चौराहा आज दिनांक 28/05/2024 को थाना गौरा चौराहा बलरामपुर में शांति भंग के मामले में 07 अभियुक्त को गिरफ्तार कर अंतर्गत धारा- 151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही कर मा0 न्यायालय भेजा गया।
नाम पता अभियुक्त
1.सफीक पुत्र फरीउद्दीन
2. नुरुल हसन पुत्र समीउल्लाह
3. बच्चाराम पुत्र राम तीरथ
4. साहेबराम उर्फ गुल्ले पुत्र राम तीरथ
5. अखिलेश पुत्र बाबूराम
6. राहुल पुत्र जय जय राम
7. ओम प्रकाश पुत्र ब्रजलाल
नि0गण थरुवा/नौबस्ता मुड़िला/बेनीनगर/गोसाई डीह थाना गौरा चौराहा जनपद बलरामपुर
गिरफ्तार कर्ता टीम
1- उ0नि0 श्री मिथिलेश कुमार
2. हे0का0 सत्यप्रकाश यादव
3. संतोष गौड़
4. अनिरुद्ध वर्मा
5. हे0का0 दिलीप कुमार यादव