Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

दो गिरफ्तार, हत्यारों की निशान देही पर 5 दिन से गायब ई रिक्शा चालक किशोर के शव के सड़े गले अस्थिपंजर बरामद

 पुलिस लचरता की भेंट चढ़ा गरीब किशोर


दो गिरफ्तार, हत्यारों की निशान देही पर 5 दिन से गायब ई रिक्शा चालक किशोर के शव के सड़े गले अस्थिपंजर बरामद 



हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर


बदायूँ जनपद के थाना बिसौली इलाके में एक गरीब ई रिक्शा चालक किशोर पुलिस लचरता की भेंट चढ़ गया, हत्यारों ने अपहरण कर उसकी निर्मम हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को नदी किनारे फेंक दिया । स्थानीय लोगों की मानें तो किशोर की तलाश में परिजन और इलाकाई लोग लगे रहे और इलाकाई पुलिस खोजबीन के नाम पर गुमराह करती रही, पुलिस की लचरता से गुस्साए लोगों ने पुलिस के खिलाफ आक्रोश जाहिर किया तब कहीं जाकर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर कड़ी पूछताछ करने की जहमत उठाई, बताते हैं गिरफ्तार दोनों के बताये स्थान पर पहुच पुलिस ने ललुआ नगला गांव के जंगल स्थित अरिल नदी के पास से ई रिक्शा चालक के सड़े गले शव के कुछ अस्थिपंजर और कपड़े चप्पल बरामद किये, जिनसे शव की पहचान 24 मई को लापता हुये 14 वर्षीय रोहताश पुत्र सीताराम निवासी पिन्दरा थाना बिसौली जनपद बदायूँ के रूप में हुई । स्थानीय पत्रकारों के अनुसार घटना को तीन लोगों द्वारा एक प्लानिंग के तहत अंजाम दिया गया, शव मिलने के बाद आक्रोशितों ने पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया, जिससे पुलिस अफसरों के हाथ पाँव फूल गये अतरिक्त दल बल के साथ वरिष्ठ अफसर पहुचे और बमुश्किल गुस्साई भीड़ को समझा बुझाकर शांत किया गया, शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज, तत्काल मुकदमे में धाराओं की बढ़ोत्तरी करके पुलिस की टीमें अन्य फरार हत्यारे की तलाश में जुट गईं । लोगों का मानना हैं कि शुरुआती दौर से ही पुलिस इसी तरह तेजी के साथ कार्यवाई करती तो बच्चे को जिंदा और सकुशल बरामद किया जा सकता था, लेकिन ग्रामीणों के आक्रोश छलकने के बाद पुलिस की नींद टूटी ये अति निंदनीय विषय रहा । बरहाल नामजद हत्यारों ने एक गरीब ई रिक्शा चालक किशोर की अपहरण के बाद क्यों निर्मम हत्या की इस गुत्थी को सुलझाने में पुलिस लगी हुई हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies