Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 08 अदद देशी तमंचा, 05 अदद खोखा कारतूस, 01 अदद मिस कारतूस व असलहा बनाने वाले उपकरणो सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार

 अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 08 अदद देशी तमंचा, 05 अदद खोखा कारतूस, 01 अदद मिस कारतूस व असलहा बनाने वाले उपकरणो सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार



हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर


 बहराइच थाना मोतीपुर  पुलिस अधीक्षक बहराइच श्रीमती वृन्दा शुक्ला के द्वारा लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के अन्तर्गत अवैध शस्त्र निर्माण व बिक्री में सम्मिलित अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश समस्त थाना प्रभारी व स्वाट प्रभारी को दिये गए थे, जिसके क्रम में स्वाट/एस.ओ.जी. टीम को अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री के साथ भारी मात्रा अवैध शस्त्रो व शस्त्र बनाने की उपरकरणो की बरामदगी करते हुए बड़ी सफलता प्राप्त हुई । 

उक्त निर्देश के अनुक्रम मे आज दिनांक 08.05.2024 की रात्रि को स्वाट टीम को मुखबिर द्वारा थाना मोतीपुर क्षेत्र के ग्राम बरुआ से मटाईंनपुरवा जाने वाले मार्ग पर, पुलिया के नीचे एक व्यक्ति द्वारा अवैध असलहे बनाने की सूचना प्राप्त होने पर स्वाट व स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर अभियुक्त सन्तराम पुत्र हीरालाल निवासी शायपुर थाना धौरहरा जनपद लखीमपुर खीरी को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से एक अदद .32 बोर तमंचा, छः अदद .315 बोर तमंचा, एक अदद 12 बोर तमंचा, तीन अदद 12 बोर खोखा कारतूस, एक अदद .315 बोर का मिस कारतूस, दो अदद .315 बोर के कटे कारतूस, शस्त्र बनाने का उपकरण बरामद हुआ । पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया की अपने आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए असलहे के निर्माण व बिक्री का कार्य करता हूं । उक्त बरामदगी के उपरान्त अभियुक्त को धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम के अन्तर्गत ग्राम बरुआ से मटाईंनपुरवा जाने वाले मार्ग पर, (वहद ग्राम बरुआ) पुलिया के नीचे गिरफ्तार कर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।


गिरफ्तार करने वाली स्वाट/एस0ओ0जी0/सर्विलांस टीम


01. उ0नि0 अनुज त्रिपाठी प्रभारी एसओजी/स्वाट टीम जनपद बहराइच ।

02. हे0का0 गट्टू पांडेय सर्विलांस सेल जनपद बहराइच ।

03. हे0का0 राजू सिंह सर्विलांस सेल जनपद बहराइच ।

04. हे0का0 करुणेश शुक्ला सर्विलांस सेल जनपद बहराइच ।

05. हे0का0 अनंत यादव एसओजी/स्वाट टीम जनपद बहराइच ।

06. हे0का0 रवि शंकर पांडेय एसओजी/स्वाट टीम जनपद बहराइच ।

07. हे0का0 विनय कन्नोजिया एसओजी/स्वाट टीम जनपद   बहराइच ।

08. हे0का0 प्रदीप कुशवाहा सर्विलांस सेल जनपद बहराइच ।

09. का0 शिवओम अग्निहोत्री एसओजी/स्वाट टीम जनपद बहराइच ।

10. का0 आदर्श भट्ट एसओजी/स्वाट टीम जनपद बहराइच ।

11. का0 नितिन अवस्थी सर्विलांस सेल जनपद बहराइच ।

12. का0 आनंद उपाध्याय सर्विलांस सेल जनपद बहराइच ।

13. का0 नितिन अग्निहोत्री एसओजी/स्वाट टीम जनपद बहराइच ।


गिरफ्तारी टीम थाना मोतीपुर-


01- प्रभारी निरीक्षक श्री दद्दन सिंह, 

02- उ0नि0 मनोज कुमार राव, 

03- उ0नि0 सुरेश चन्द्र गिरि, 

04- मुख्य आरक्षी अमित यादव, 

05- आरक्षी गणेश पाण्डेय,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies