नौतनवां में 10 बूथों पर दिव्यांग और सबसे बुजुर्ग मतदाताओं ने किया मतदान
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
नौतनवां महराजगंज लोकसभा 63 महाराजगंज जिले के नौतनवां नगर के कुल 10 बूथों पर लगभग 26 बुजुर्ग एव्ं दिव्यांग मतदाता जो मतदान स्थल पर जाने में असमर्थ हैं। ऐसे लोगों का मतदान पोलिंग पार्टी द्वारा उनके घर पर जा कर मतदान कराया गया।
पोलिंग पार्टी के सहयोग में बी.एल.ओ मंजुबाला पाठक, संध्या त्रिपाठी,स्वेता, सुमन शर्मा,उषा, मीना, शशि किरन, भूपेंद्र सिंह, माया शर्मा उपस्थित रही।