प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे 14 मई को नामांकन
12 सीएम,18 कैबिनेट मंत्री और 36 वीआईपी समेत तमाम दिग्गज नेता होंगे शामिल
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई को वाराणसी में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इससे पहले वह सुबह अस्सी घाट पर स्नान और ध्यान भी लगाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन में अलग-अलग प्रदेशों के कुल 12 मुख्यमंत्री शामिल होंगे। इसके अलावा 18 से अधिक कैबिनेट मंत्री सहित 36 वीआईपी अतिथियों का आगमन निर्धारित है। बीजेपी ने पीएम मोदी के नामांकन को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। बीजेपी ने अपने सभी बड़े नेताओं की मौजूदगी में शक्ति प्रदर्शन के साथ पीएम मोदी के नामांकन को पूर्ण कराने की खास तैयारी की है।
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 14 मई को वाराणसी में होने वाले नामांकन में कुल 12 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। इनमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के डॉ मोहन यादव, राजस्थान के भजनलाल शर्मा, उत्तराखंड के पुष्कर सिंह धामी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा, हरियाणा के नायब सिंह सैनी, गोवा के प्रमोद सावंत, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सिक्किम के प्रेम सिंह तमांग शामिल हैं। इसके अलावा केंद्र सरकार में शामिल 18 से अधिक मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार के लगभग सभी मंत्री साथ ही 36 से अधिक वीआईपी पीएम मोदी के नामांकन को भव्य बनाने के लिए काशी पहुंचेंगे।
गेंदे और गुलाब के फूलों से हो रही सजावट
भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी के काशी रोड शो के लगभग 6 किलोमीटर मार्ग को भव्य रूप में सजावट का रूप दिया है। हजारों किलो गेंदे और गुलाब के फूल से पूरे मार्ग को सजाने की तैयारी है। इसके अलावा बीएचयू से काशी विश्वनाथ धाम तक के इस प्रमुख मार्ग पर लघु भारत की भी झलक देखने को मिलेगी। 11 बीट के अंतर्गत बनाए गए 10 पॉइंट पर मराठी, गुजराती, बंगाली, माहेश्वरी, मारवाड़ी, तमिल, पंजाबी संस्कृति से आने वाले लोग अपनी परंपरागत अंदाज में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करेंगे।