हम भारती न्यूज़ संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
छपरा माननीय मुख्यमंत्री ने घरेलू विद्युत उपभोक्तओं के साथ किया संवाद
प्रतिमाह 125 यूनिट बिजली निःशुल्क देने के लिये उपभोक्ताओं ने कहा धन्यवाद मुख्यमंत्री जी
सारण जिला में 5.84 लाख विद्युत उपभोक्ता होंगे इससे लाभान्वित, खपत के आधार पर इनमें से लगभग 4 लाख विद्युत उपभोक्ताओं का बिजली बिल होगा शून्य
राज्य स्तरीय कार्यक्रम की लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से विभिन्न स्थलों पर घरेलू बिजली उपभोक्ता सीधे जुड़े
सारण जिला में 109 जगहों पर हुआ लाइव कार्यक्रम का आयोजन
जिला स्तरीय कार्यक्रम श्री भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह, छपरा में हुआ आयोजित, माननीय जनप्रतिनिधिगण, जिलाधिकारी सहित सैकड़ों विद्युत उपभोक्ता हुये शामिल
बिहार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना का विस्तार करते हुए राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं के 125 यूनिट बिजली बिल को पूर्णतः नि:शुल्क कर दिया गया है। इस योजना का लाभ उपभोक्ताओं को जुलाई 2025 की खपत के आधार पर अगस्त 2025 माह में निर्गत बिल से मिलना शुरू हो गया है। माननीय मुख्यमंत्री द्वारा मंगलवार को घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं के साथ संवाद किया गया।
राजधानी पटना में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव वेबकास्टिंग सभी जिलों में किया गया। सारण जिला में 109 जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से विद्युत उपभोक्ता लाइव जुड़े रहे।
जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन श्री भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह, छपरा में अयोजित किया गया। इसमें माननीय विधायक श्री जनक सिंह, विधायक डॉ० सीएन गुप्ता, जिलाधिकारी श्री अमन समीर, अपर समाहर्त्ता , नगर आयुक्त, विद्युत अधीक्षण अभियंता , कार्यपालक अभियंता सहित अन्य पदाधिकारी एवं सैकडों की संख्या में पुरुष एवं महिला विद्युत उपभोक्ता शामिल हुये।
विद्युत उपभोक्ताओं ने अपने हाथ में तख़्ती लेकर राज्य सरकार के इस ऐतिहासिक निर्णय को लेकर माननीय मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।
सारण जिला में कुल विद्युत उपभोक्ताओं की संख्या 584420, इनमें से लगभग 4 लाख 13 हजार उपभोक्ताओं की बिजली खपत 125 यूनिट से कम दर्ज की गई है। जिन उपभोक्ताओं की मासिक बिजली खपत 125 यूनिट के अंतर्गत है, उन सभी का मासिक बिजली बिल शून्य हो गया है।