अवैध कब्जा हटाने पहुंची टीम को ग्रामीणों का विरोध, महिला ने दी आत्मदाह की धमकी
जसवंत नगर: क्षेत्र के ग्राम भैंसान में गुरुवार को प्रशासनिक टीम को न्यायालय के आदेश के तहत सरकारी स्कूल की जमीन से अवैध कब्जा हटाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। कब्जा हटाने गई टीम को ग्रामीणों के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान एक महिला बोतल में पेट्रोल लिए मौके पर पहुंची और आत्मदाह की धमकी दे डाली, जिससे अफरा-तफरी मच गई। महिला पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह भीड़ का फायदा उठाकर भागने में सफल रही।
जानकारी के अनुसार, ग्राम भैंसान स्थित प्राथमिक विद्यालय की लगभग 6 विघा जमीन पर पिछले काफी समय से कुछ ग्रामीणों द्वारा अवैध कब्जा किया गया था। मामला न्यायालय में पहुंचने पर लगभग एक वर्ष पूर्व कोर्ट ने कब्जा हटाने का आदेश दिया था। इसके बावजूद कब्जेदारों ने जमीन खाली नहीं की। उप जिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत ने बताया कि प्रशासन द्वारा तीन बार नोटिस देने के बाद भी जब कब्जा नहीं हटाया गया, तो गुरुवार को भारी पुलिस बल के साथ अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई।
कार्रवाई के दौरान अवैध कब्जेदारों ने विरोध करते हुए अड़चनें डालनी शुरू कर दीं। प्रशासन ने करीब आधी जमीन से कब्जा हटवाने में सफलता प्राप्त की, जबकि दो कब्जेदारों ने 24 घंटे का समय मांगा, जिसे प्रशासन ने मंजूर कर लिया है। तय समयसीमा में कब्जा न हटाने पर पुनः सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस उपाधीक्षक आयुषी सिंह ने बताया कि कार्रवाई के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जसवंत नगर, बलरई, बढ़पुरा, पछाएं गांव, महिला थाना व पुलिस लाइन से अतिरिक्त फोर्स बुलाया गया था। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कोर्ट के आदेश का हर हाल में पालन कराया जाएगा।
फ़ोटो: जेसीबी से कब्जा हटवाती, मौके पर पहुंचे एसडीएम कुमार सत्यम जीत, क्षेत्राधिकारी आयुषी सिंह,