12 डी से 201 मतदाताओं ने गोरखपुर लोक सभा में किया मतदान
बांसगांव लोकसभा से 82 ने किया 12 डी से मतदान चिल्लूपार में एक मतदाता कल करेगा मतदान
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
गोरखपुर गोरखपुर लोकसभा से 201, दिव्यांग व 85 वर्ष से अधिक वर्ष के वृद्ध मतदाताओं ने किया मतदान बांसगांव लोकसभा से 82 दिव्यांग व 85 वर्ष से अधिक के वृद्ध मतदाताओं ने 12 डी से किया मतदान चिल्लू पार में एक बच्चे मतदाता से कल कराया जाएगा मतदान गोरखपुर में 6 मतदाता बचे हुए है जो दावा करने के लिए बाहर गए हैं उनके आने पर उनसे कराया जाएगा मतदान।
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हर मतदाता आसानी से मतदान कर सके भारत निर्वाचन आयोग ने दिव्यांग जनों व 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वृद्ध जनों को 12 डी फार्म भर कर अनुमति दी थी गोरखपुर लोकसभा से 207 दिव्यांग व 85 वर्ष से अधिक के लोगो ने 12 डी फार्म भर कर अनुमत दिए थे इसी तरह बासगाव लोकसभा से 121 दिव्यांग जन 85 वर्ष से अधिक वृद्ध जनों ने अनुमति प्रदान किया था आज सुपरवाइजर स्वयं हर घर पहुंच कर दिव्यांगजन व 85 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्ध जनों को मतदान कराया आज 12 डी प्रभारी/ एसीएम राजू कुमार ने बताया की गोरखपुर लोकसभा से 201 दिव्यांग व 85 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्ध जनों ने मतदान कर दिया 6 मतदाता बचे हुए हैं जो गोरखपुर से बाहर दवा कराने गए हैं कल वापस आने के बाद उनका मतदान कराया जाएगा बांसगांव लोकसभा से 82 दिव्यांग व वृद्ध जनों ने आज मतदान किया बांसगांव लोकसभा के बरहज विधानसभा का मतदान देवरिया के अधिकारियों द्वारा डलवाया जा रहा जिसका आंकड़ा प्राप्त नहीं मिला। चिल्लूपार के एक बचे हुए मतदाता का कल बृहस्पतिवार को मतदान कराया जाएगा।
लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने निर्देशित किया है कि ऐसे मतदाता जिनकी उम्र 85 वर्ष से अधिक है या फिर दिव्यांग हैं। यदि वे अपने निवास स्थान पर बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान करना चाहते हैं, तो फार्म 12डी भराकर सहमति ली जाए 12 डी भरने वाले मतदाताओं को 21 व 22 को मतदान कराया गया जो मतदाता दावा कराने के लिए बाहर गए थे उनका मतदान कल बृहस्पतिवार को उनके घर पर सुपरवाइजर द्वारा पहुंचकर कराया जाएगा।