Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

गोरखपुर लोकसभा से तीसरे दिन 414 मतदान कर्मियों ने ईडीसी प्राप्त किया 29 मतदान कर्मी ने डाक मत पत्र से किया मतदान

 गोरखपुर लोकसभा से तीसरे दिन 414 मतदान कर्मियों ने ईडीसी प्राप्त किया 29 मतदान कर्मी ने डाक मत  पत्र से किया मतदान



तीन दिन में गोरखपुर लोक सभा से 1036 मतदान कर्मी ने ईडीसी प्राप्त किया


डाक पोस्ट से 29 मतदान कर्मियों ने किया मतदान तीन दिन में 50 कर चुके मतदान


बांसगांव लोकसभा से 4 मतदान कर्मियों ने ईडीसी किया प्राप्त डाक मत पत्र से206  मतदान कर्मी ने किया मतदान


 बांसगांव लोकसभा से तीन दिन में 356 डाक से 130 ने ईडीसी किया प्राप्त


तीसरे  दिन 2400 मतदान कर्मियों ने ट्रेनर से प्राप्त किया ट्रेनिंग


हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर


गोरखपुर लोकसभा गोरखपुर लोकसभा  बासगाव चुनाव में लगे पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय का  प्रशिक्षण दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कला संकाय भवन में  चल रहा है। आज तीसरे दिन बांसगांव और गोरखपुर लोकसभा के 2400 मतदान कर्मियों ने  अपना ट्रेनिंग विश्वविद्यालय के कला संकाय में ट्रेनर द्वारा प्राप्त कर गोरखपुर लोकसभा से 414 कर्मचारियों ने ईडीसी निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र प्राप्त किया 29 कर्मचारियों ने डाक मत पत्र से मतदान किया  बांसगांव लोकसभा से ईडीसी निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र 4 मतदान कर्मी ने प्राप्त किया  डाक मत पत्र से आज तीसरे दिन 206  मतदान कर्मी ने मतदान किया। निर्वाचन ड्यूटी में लगे कार्मिकों को डाक मत पत्र एवं ईडीसी से मतदान की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है।

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कला संकाय में लोकसभा गोरखपुर बांसगांव में मतदान करने के लिए लगाए गए मतदान कर्मियों के तीसरे  दिन 2400 कर्मचारियों ने ट्रेनर द्वारा ट्रेनिंग प्राप्त कर गोरखपुर लोकसभा से 414 ईडीसी निर्वाचन ड्यूटी प्रमाण पत्र प्राप्त किया डाक मत पत्र से 29 मतदान कर्मियों ने मतदान किया तीन दिनों में 1036 मतदान कर्मियों ने ईडीसी प्राप्त किया 50 मतदान कर्मियों ने तीन दिनों में डाक पत्र (पोस्टल बैलट) से मतदान किया बांसगांव लोकसभा से  तीसरे दिन 4 मतदान कर्मियों ने ईडीसी निर्वाचन ड्यूटी प्रमाण पत्र प्राप्त किया  डाक मत पत्र से 206 मतदान कर्मी मतदान किए तीन दिनों में 130 मतदान कर्मी ईडीसी प्राप्त किए 356 मतदान कर्मी डाक पत्र से मतदान किए। ईडीसी प्राप्त करने वाले मतदान कर्मी ड्यूटी स्थल पर  ईवीएम से  मतदान करेंगे गोरखपुर लोकसभा ईडीसी डाक मत पत्र नोडल अधिकारी एसीएस अमित जायसवाल बांसगांव लोकसभा ईडीसी डाक मत पत्र नोडल अधिकारी एसडीएम बांसगांव प्रदीप सिंह की देखरेख में मतदान कर रहे हैं। इस दौरान जिला विकास अधिकारी सहायक प्रभारी अधिकारी कार्मिक राजमणि वर्मा रिटर्निंग अफसर एसडीम गोला केसरी नंदन तिवारी परियोजना निदेशक अनिल सिंह बचत अधिकारी बृजेश यादव 12डी  प्रभारी/ एसीएम राजू कुमार सदर तहसीलदार विकास कुमार सिंह तहसीलदार न्यायिक विकास कुमार मौजूद रहकर अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies