Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

भैरहवा में सशस्त्र प्रहरी बल ने बड़ी धूमधाम से मनाया 17 वां स्थापना दिवस

 भैरहवा में सशस्त्र प्रहरी बल ने बड़ी धूमधाम से मनाया 17 वां स्थापना दिवस




हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर


भैरहवा नेपाल महराजगंज भारतीय सीमा से सटे नेपाल के रूपंदेही जिले के भैरहवा में रविवार को सशस्त्र प्रहरी बल ने बड़े ही धूमधाम से अपना 17 वां स्थापना दिवस मनाया।


इस अवसर पर सशस्त्र प्रहरी बल, नेपाल नं. 5 विंध्यवासिनी वाहिनी मुख्यालय, रूपंदेही, सशस्त्र प्रहरी बल के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) अभि कुमार खत्री ने कहा कि नागरिकों को साथ लेकर प्रदर्शन में सुधार किया जाएगा। उन्होंने सशस्त्र बलों की हर गतिविधि में आम लोगों का समर्थन और सहयोग की अपील किया है ।

सशस्त्र प्रहरी बल, नेपाल नं. 27 गण एच. क्वा., रूपंदेही के 17 वें स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को आयोजित एक विशेष समारोह में बोलते हुए, डीआइजी खत्री ने कहा कि हमें नागरिकों के समर्थन और सहयोग की आवश्यकता है। नागरिकों के समर्थन और सहयोग के बिना हमारी उपस्थिति या हमारे प्रदर्शन का कोई विशेष अर्थ नहीं होगा। इसलिए मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे हमारे साथ जुड़ें और आगे बढ़ें। सशस्त्र प्रहरी बल हमेशा आम जनता के साथ है ।


उन्होंने अधीनस्थ सशस्त्र प्रहरी बल के जवानों को अनुशासन, लगन एवं परिश्रम से अपने कर्तव्यों का पालन करने का निर्देश दिया ।


इस अवसर पर सिद्धार्थनगर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष इश्तियाक अहमद खान ने कहा कि शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में सशस्त्र प्रहरी बल का योगदान अहम है। सीमा की सुरक्षा के लिए दिन-रात सशस्त्र प्रहरी बल के जवान तैनात रहते हैं।


रूपंदेही जिले के प्रमुख जिलाधिकारी गणेश आर्याल ने कहा कि सीमा क्षेत्र में सशस्त्र प्रहरी बल का योगदान उत्कृष्ट है । उन्होंने कहा कि सशस्त्र प्रहरी बल द्वारा आने वाले दिनों में और अधिक प्रभावी ढंग से काम किया जाना चाहिए। सशस्त्र प्रहरी बल, नेपाल नं. 27 गण एच. वर्ग. रूपंदेही के सशस्त्र प्रहरी बल अधीक्षक (एसपी) आनंद थापा मगर ने आने वाले दिनों में संगठन की गतिविधियों में कोई कमी नहीं आने देने का संकल्प लिया है ।


वार्षिकोत्सव के अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे सशस्त्र पुलिस बल कर्मियों, उत्कृष्ट कार्य करने वाले शहीदों के परिजनों तथा इस वर्ष सेवानिवृत्त होने वाले सशस्त्र प्रहरी बल कर्मियों को पुरस्कृत और सम्मान प्रदान किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies