लाहपरवाह कर्मिकों पर घूमा डीएम का डंडा
दो दर्जन से अधिक कर्मियों पर एफआईआर, वेतन कटौती के भी निर्देश
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
एटा जनपद में निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण मतदान कराने में जुटे जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिहं की नाराजगी के शिकार दो दर्जन से अधिक कर्मचारी तब हुये जब वो अमनी जिम्मेदारियों से मूहँ चुराते पाये गये, नाराज डीएम ने सभी के विरुद्ध सख्त कदम उठाया और एफआईआर के साथ वेतन कटौती के आदेश जारी कर दिये । बरहाल एक साथ 26 लापरवाह कर्मियों पर घूमें डीएम के डंडे से प्रशासन में हड़कंप मच गया हैं।