एस०एस०टी० टीम व पुलिस टीम द्वारा 300000/-(तीन लाख रुपये) बरामद किया गया।
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बहराइच थाना नानपारा आज दिनांक 07.05.2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत क्षेत्र में लगे SST प्रभारी मय टीम व प्रभारी निरीक्षक महोदय मय हमराह के द्वारा दौराने चेकिंग कुर्मिनपुरवा बाईपास बैरियर पर फार्च्यूनर गाड़ी नं. DL5CE4187 में बैठे चालक अनिस पुत्र हमीद निवासी मटेरा राजापुर बुलबुल नेवाज थाना मटेरा जनपद बहराइच मो0नं0 6393645726 व बगल में बैठे शोभित अग्रवाल पुत्र स्व० सुरेश कुमार अग्रवाल निवासी स्टेशन रोड नानपारा (जुबलीगंज वार्ड नं. 8) थाना नानपारा जनपद बहराइच के गाड़ी के डैशबोर्ड से 500 रूपये के नोट के 6 बंडल (कुल 600 नोट) कुल तीन लाख रूपये बरामद किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
बरामदगी करने वाली टीम का विवरण-
1. श्री उमेश कुमार मजिस्ट्रेट एस०एस०टी० टीम
2. प्रभारी निरीक्षक श्री राकेश कुमार सिंह थाना कोत० नानपारा बहराइच
3. उ0नि0 श्री हरेन्द्र यादव थाना कोत० नानपारा बहराइच 3
4. हे0का0 रामआशीष थाना कोत) नानपारा बहराइच
5. का० छोटेलाल थाना कोत) नानपारा बहराइच
6. का0 प्रदीप यादव थाना कोत० नानपारा बहराइच
7. का0 अजय कश्यप थाना कोत) नानपारा बहराइच
8. का0 अवधवीर सिंह थाना कोत) नानपारा बहराइच