एटा बिग ब्रेकिंग:
जनपद एटा के थाना क्षेत्र सकरौली अंतर्गत गांव बदनपुर में आज दोपहर रोड एक्सीडेंट के दौरान महिला की हुई दर्दनाक मौत।
एक तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी सवार महिला को रौंदा। मौके पर हुई दर्दनाक मौत।
मृतक महिला जलेसर में एक फाइनेंस कंपनी में करती थी नौकरी और अपने एक स्टाफ साथी के साथ स्कूटी से ग्रामीण क्षेत्र में फाइनेंस के काम से जा रही थी।
जलेसर कस्बा के निधौली अड्डे पर संचालित है फाइनेंस कंपनी की ऑफिस। जिसमें मृतक महिला नौकरी करती थी।
डंपर चालक डंपर को लेकर घटनास्थल से हुआ फरार।
सपना नामक मृतक महिला आगरा की है मूल निवासी।
सूचना मिलते ही सकरौली थाना अध्यक्ष नरेश कुमार जादौन पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
स्कूटी सवार घायल युवक को पुलिस ने उपचार के लिए सीएचसी जलेसर भेजा।
पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।
सकरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत फिरोजाबाद जलेसर मार्ग स्थित गांव बदनपुर का है पूरा मामला।
रिपोर्टर: वीरबहादुर वीरू की खास रिपोर्ट(एटा)