थाना छावनी व आबकारी टीम की संयुक्त कार्यवाही में अवैध कच्ची शराब व लहन नष्ट किया गया
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बस्ती थाना छावनी आज दिनांक 02.05.2024 को आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत चलाए जा रहे कच्ची शराब के अवैध निष्कर्षण व अवैध विक्री के रोकथाम हेतु थाना छावनी चौकी प्रभारी विक्रमजोत उ0नि0 रीतेश सिंह व आबकारी टीम की संयुक्त कार्यवाही में 45 लीटर अवैध कच्ची शराब व लगभग 750 किलोग्राम लहन जो कि पानी के अंदर रखा हुआ बरामद कर मौके पर लहन को नष्ट करते हुए भठियों को तोड़ा गया तथा अवैध शराब बनाने के उपकरणों को कब्जे में लिया गया ।