चश्मदीद गवाहों ने गौरव हत्याकांड के खोले राज
अलीगढ़ हरदुआगंज थाना क्षेत्र के नयावास इमलानी गांव में 22 अप्रैल को हुए गौरव हत्याकांड के बारे में घटना स्थल पर जाकर चश्मदीद गवाहों ने पूछा तो उन्होंने कुछ इस तरह बताया। इमलानी निवासी यज्ञ देव सिंह ने बताया की घटना लगभग सुबह साढ़े आठ बजे की है। घटना वाले दिन गौरव की ट्रॉली मेरे खेत में पानी के लिए लगी थी जब मैं अपने खेत पर गया तो उस समय गौरव घटना स्थल पर पेड़ के कटे हुए तने पर बंटी के साथ बैठा हुआ था । मै जाकर खेत में कोने खोदने लगा अचानक फायर की आवाज हुई और मैने सत्य प्रकाश धर्मेंद्र बंटी को भागते देखा ।बंटी अपने घर की तरफ और बाकी अपने-अपने घर की तरफ भाग गए फिर बंटी लौटकर घर की ओर से आया और शोर मचाने लगा। घटना से पहले चंपा देवी सत्य प्रकाश वहां घूम रहे थे। मैने नजदीक जाकर देखा गौरव जमीन पर उल्टा मुंह करके पड़ा हुआ था। कुछ लोग गौरव को चारपाई पर डालकर अस्पताल ले जाने को तैयार हुए। कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से पुलिस को तमंचा मिला। पुलिस गौरव को प्राइवेट गाड़ी द्वारा अस्पताल ले गई
वीरेश ने बताया कि मैं उस समय मिस्त्री को बुलाने आया था मैंने भगदड़ देखी सत्यपाल सत्य प्रकाश धर्मेंद्र शेट्टी को भागते हुए देखा पास जाकर देखा तो वहां महिलाएं मौजूद थी बंटी के भाई हेम सिंह ने तमंचा को उठाकर साइड करने की कोशिश की मैंने गौर से देखा तो वह तमंचा बंटी का था मेरी पहचान में आ गया झगड़े में पहले भी मैंने यह तमंचा देखा था ।
जसवीर सिंह ने बताया कि मैं अपने घर में था फायर की आवाज सुनकर बाहर निकला तो देखा इस समय सतपाल सत्य प्रकाश सेठी धर्मेंद्र राजवीर मौजूद थे बंटी को घर की तरफ भाग गया और फिर लौट के शोर मचाने लगा पब्लिक को देखकर सतपाल सत्य प्रकाश सेठी धर्मेंद्र भाग गए मौके पर चंपा देवी डोली मौजूद रह गई ।उसी दिन से यह सभी लोग घर छोड़कर फरार हैं जानकारी लेने पर ज्ञात हुआ की घटना की लिखित शिकायत 23 अप्रैल को की गई थी लेकिन अपराधी 22अप्रैल से ही घर छोड़कर भाग गए ।
हरवीर ने बताया कि मैं घटना से कुछ दूरी पर था मैंने गोली मार दी इस तरह की महिलाओ की आवाज सुनी जब मैंने नजदीक आकर देखा तो तेजिंदर बंटी नागेंद्र और रिंकू गौरव को चारपाई पर डालकर ले जा रहे थे अस्पताल ले जाने के लिए मैंने गौर से देखा गौरव की छाती पर घाव था। नामजदो के बारे में पूछा तो बताया यह चारों अपराधी किस्म के व्यक्ति हैं । गांव के अन्य लोगों से अक्सर झगड़ा होता रहता है हर दिन शराब पीकर गाली गलोज करना रोजाना की दिनचर्या है।