पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा शुक्रवार परेड की सलामी ली गयी एवं परेड का निरीक्षण किया गया
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
आज दिनाँक 17.05.2024 को पुलिस अधीक्षक बहराइच श्रीमती वृन्दा शुक्ला द्वारा पुलिस लाइन बहराइच के परेड ग्राउंड में शुक्रवार परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया।
तत्पश्चात महोदया द्वारा पुलिस लाइन में मेस का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता में सुधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। महोदया द्वारा बैरको का निरीक्षण कर, बैरको व शौचालयो की साफ सफाई हेतु प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। तत्पश्चात पुलिस लाइन परिसर का भ्रमण कर शस्त्रागार, परिवहन शाखा, रेडियो शाखा, डायल-112 व यातायात शाखा निरीक्षण किया गया, रिजर्व पुलिस लाइन परिसर में बेहतर साफ सफाई, गुणवत्तापरक निर्माण व मरम्मत कार्य कराए जाने हेतु क्षेत्राधिकारी लाइन एवम् प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। पुलिस लाइन में चल रहे निर्माण/ मरम्मत कार्यों की समीक्षा कर गुणवत्तापरक, तीव्र गति से पूर्ण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये ।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन/पयागपुर श्री हीरालाल कनौजिया, प्रतिसार निरीक्षक श्री भुवनेश्वर सिंह तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।